बीसीसीआइ ने घरेलू क्रिकेट का जारी किया शेड्यूल, कुल खेले जाएंगे 2127 मैच
आईपीएल और टी-20 विश्व कप के आयोजन की घोषणा होने के बाद अब बीसीसीआइ ने घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल जारी कर दिया है।
इस साल से हो जाएगी शुरुात
इस साल पूर्ण घरेलू सत्र होगा। इसमें सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी का आयोजन 20 अक्टूबर 2021 से होगा। विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एक दिवसीय चैंपियनशिप 23 फरवरी 2022 से खेली जाएगी। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि मौजूदा सत्र 21 सितंबर 2021 से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा। इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन होगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा। विजय हजारे ट्राफी का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। बयान में कहा गया कि बीसीसीआई खिलाड़ियों और इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए घरेलू सत्र की मेजबानी करने को लेकर आश्वस्त है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।