बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के फिर उठा सीने में दर्द, अपोलो अस्पताल में भर्ती

बीसीसीआइ अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की फिर से तबियत बिगड़ गई है। उन्हें बुधवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीते दिनों भी हल्का दिल का दौरा पड़ने के कारण भी वह कुछ दिन अस्पताल में भर्ती थे।
दो जनवरी को सीने में दर्द के बाद उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह करीब 5 दिन रहे और 7 जनवरी को उन्हें छुट्टी दी गई थी और खबरें आई थी कि छुट्टी मिलने के बाद वह घर पर ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।
पिछली बार जिम में वर्कआउट करते हुए सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था और एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा। बीसीसीआइ अध्यक्ष को एक स्टेंट लगाया गया था। पिछली बार जिस अस्पताल में गांगुली भर्ती थे, वहां के डॉक्टरों ने बताया था कि गांगुली की तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया। इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक ब्लॉक थी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।