बीसीसीआइ प्रमुख सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती, हुए कोरोना पॉजिटिव, लग चुकी हैं दोनों डोज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीबीसीआइ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सोमवार की रात को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद से वे आइसोलेशन में हैं। गांगुली इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
उनको सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैसे गांगुली को दोनों कोविड के टीके लग चुके हैं। 49 साल के सौरव गांगुली को आरटीपीसीआर टेस्ट के पॉजिटिव आने के बाद कोलकाता (Kolkata) के वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) में भर्ती करवाया गया है। गांगुली के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले बीसीसीआइ के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआइ को बताया कि उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उन्हें दवा दी गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोविड पॉजिटिव हो गए थे।
वहीं, देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के रोजाना तेजी से फैलने की खबरें आ रही हैं। देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को यह आंकड़ा 578 पर था। पिछले 24 घंटे में 75 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र और दिल्ली हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 167 मामले, जबकि दिल्ली में 165 केस रिपोर्ट हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कुल मामलों में 186 मरीज संक्रमण से उभर चुके हैं यानी ठीक हो चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।