Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 4, 2025

कोरोना से जंगः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, भाजपा ने की बैठक

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 31वें बलिदान दिवस के मौके पर एक सप्ताह के कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड कांग्रेस ने आज से प्रदेश भर में रक्तदान शिविर का आयोजन आरंभ कर दिया है।

कोरोना के कहर के बीच सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनीतिक दलों के लोग अपनी तरफ से लोगों की मदद के हर प्रयास कर रहे हैं। देहरादून में कांग्रेस की ओर से पांच एंबुलेंस संचालित की जा रही हैं, वहीं रामनगर में लोगों को ऑक्सीजन देने के लिए अस्पताल खोला है। वहीं, अन्य दलों के लोग भी समाज सेवा का दावा कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 31वें बलिदान दिवस के मौके पर एक सप्ताह के कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड कांग्रेस ने आज से प्रदेश भर में रक्तदान शिविर का आयोजन आरंभ कर दिया है। इसके तहत कुल 62 रक्तदान शिविर लगाए जाने हैं। जो 25 मई तक आयोजित किए जाएंगे। आज शिविर की शुरूआत देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय से की गई। उधर, भाजपा संगठन में कोविड-19 को लेकर बैठकों का दौर जारी है। आज बुधवार 19 मई को महिला मोर्चा की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
देहरादून में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि दिल्ली व देहरादून की सरकारें कोरोना से निबटने में पूरी तरह से फेल हो गईं हैं। जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है। कांग्रेस को अहम भूमिका निभानी होगी। कोरोना की वजह से राज्य के हालात नाजुक हैं। पार्टी नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप कार्यकर्ता जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर रहे हैं। पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका ईमानदारी से अदा कर रही है। सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही जनता को हर मुमकिन सहयोग दिया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के 31वें बलिदान दिवस पर 19 मई से 25 मई तक हफ्तेभर प्रत्येक जिले व विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो ब्लाक स्तर पर भी ये शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज यह बड़े दपख के साथ कहना पड़ता है कि तमाम रिपोर्ट्स, अनभुव व जमीनी हकीकत बताती है कि इस बुरे दौर ने मरीजों के लिए नितांत आवश्यक रक्त का प्रदेश में गहरा अभाव है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों व कुमाऊं मडंल में तो रक्त के अभाव की स्थिति अतिचिन्ताजनक है। वहीं, अगर तराई व मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो रुड़की, उधमसिहं नगर व हरिद्वार में भी कमोबेश यही हालात नज़र आते हैं। इसलिए इस मह्ययज्ञ का आयोजन किया गया है।
महानगर अधयक्ष लाल चाँद शर्मा ने कहा कोरोनाकाल के भयावह दौर में रक्त की भारी कमी लोगों की मौत का सबब बन रही है। इस कठिन समय में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, राशन तथा राहत केंद्र के माध्यम से दिन-रात प्रदेश की सेवा में जुटी उत्तराखंड कांग्रेस ने आपसी सहयोग, समन्वय व सद्भाव के माध्यम से इस समस्या के निराकरण का सार्थक प्रयास करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने राजनीति को पीछे रख कर जन सेवा का काम शुरू किया है। इससे केंद्र की सरकार तक हिल गई। कांग्रेस नेताओं पर जरूरतमंदों की मदद करने के बावजूद झूठे मुकदमें कायम कर डराने की कोशिश की जा रही है।


भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में सेवा कार्यों में जोर
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ऋतु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री एवं महिला मोर्चा प्रभारी राजेंद्र भंडारी ने सभी जिला अध्यक्षों एवं कोविड-19 के जिला प्रभारियों से कहा कि कोविड जैसी महामारी जहां कोई घर से निकलना नहीं चाहता, ऐसे समय में भी महिलाएं घर से निकलकर लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं। मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, भोजन, राशन, चिकित्सीय मदद, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, ब्लड की व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था या वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करना आदि कार्य किए जा रहे हैं। जगह-जगह सैनिटाइज करवाना और लोगों को कोरोना महामारी में कैसे बचके रहे, इसके लिए प्रेरित करना कर रही हैं। कहा कि इस समय विषम परिस्थिति में भाजपा संगठन के लोगों को अधिक से अधिक सहयोग के लिए तत्पर रहना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषणने भी महिला मोर्चा का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा हमने अब हर जिले में कम्युनिटी किचन की शुरुआत कर दी है। हमारी बहनें बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। बैठक में प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़, प्रदेश महामंत्री मोहिनी पोखरिया ने संचालन किया। वर्चुअल बैठक में उपाध्यक्ष अनुराधा वालिया, कंचन ठाकुर, वंदना ठाकुर, बबीता सहोत्रा, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट एवं सभी जिला अध्यक्ष सभी जिला प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page