मई माह में अलग-अलग राज्यों में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, कई राज्यों में मई दिवस में भी बैंक बंद, देखिये सूची
कल से अगला महीना मई शुरू हो रहा है। हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिनों बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के अवकाश की है। वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मई महीने में अलग-अलग राज्यों में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम से बैंक जाने के लिए निकलें तो पहले यह चेक कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है। अगर बैंकों की छुट्टी रहेगी तो आप बैंक से जुड़े अपने काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि, आजकल एटीएम से पैसे निकालने के काम के लिए ये फर्क नहीं पड़ता है कि बैंक बंद हैं या खुले हैं। वहीं, आनलाईन पैमेंट भी आसानी से हो जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मई 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां
7 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंको बंद रहेंगे।
13 मई 2023: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
14 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
21 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
27 मई 2023: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
28 मई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
त्योहारों के मौके पर देश और राज्यों में अवकाश
1 मई 2023: एक मई को श्रमिक संगठन मई दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन महाराष्ट्र दिवस भी है। ऐसे मे महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
5 मई 2023: बुद्ध पूर्मिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
9 मई 2023: रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई 2023:सिक्किम दिवस के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
22 मई 2023: महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
24 मई 2023: काजी काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।