बैंक ऑफ बड़ौदा का होली से पहले तोहफा, होम लोन की ब्याज दरों में की कटौती
सरकारी बैंकों में से एक बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को होली से पहले तोहफा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कल ही अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। ऐसे में होम लोन सस्ता हो गया है। रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन के ब्याज में 0.40 फीसदी की कटौती करते हुए इस 8.5 फीसदी कर दिया है। इसे रविवार से ही लागू कर दिया गया है। साथ ही बैंक ने MSME लोन पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया। बैंक एमएसएमई लोन पर 8.4 फीसदी की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस माह उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक बयान में कहा कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे। यानी ये सस्ते लोन की दरों का फायदा कस्टमर्स को लेना है तो उन्हें इसी महीने लोन लेने होंगे। हालांकि बैंक ने दावा किया है कि यह इंडस्ट्री में सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं। इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट दे रहा है जबकि एमएसएमई लोन में प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैंक ने अपने बयान में कहा है कि इसके नए होम लोन रेट जो कि 8.5 फीसदी की दर से लागू हो गए हैं, केवल उनके लिए हैं जो नए लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं। इसके अलावा बैंलेंस ट्रांसफर और इंप्रूवमेंट लोन के तहत भी ये सस्ते लोन लिए जा सकते हैं। बैंक ने बताया है कि ये रेट उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर से लिंक रहेंगे। बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय के खुराना ने कहा है कि ऐसे मौजूदा माहौल में जहां ब्याज दरें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने दरें घटाकर ग्राहकों को सस्ते लोन लेने का मौका दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा उभरते हुए आंत्रप्रेन्योर्स के लिए एमएसएमई लोन सस्ते किए गए हैं। इसके जरिये वो अपनी आर्थिक महत्वकांक्षाओं को फाइनेंस कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन लेने के लिए कस्टमर्स इसके डिजिटल साधनों जैसे मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए कर्ज ले सकते हैं। एप्लीकेंट्स इसके अलावा बैंक की शाखाओं में स्वंय जाकर भी सस्ते लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।