बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी को 125 रन से पराजित कर जीता अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग का खिताब

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के कप्तान युवराज खारा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून बलूनी स्पोर्ट्स अकादमी ने 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 295 रन बनाए। इसमें वंशज चौहान 125 रन, असर खान 46 रन, विशाल दुबे 44 रन और संस्कार रावत ने 40 रन का योगदान दिया। अभिमन्यु क्रिकेट की तरफ से वैभव तिवारी ने 8 ओवर 57 रन देकर 3 विकेट, राजवर्धन ने 51 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 29.1 ओवरों में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें अभिमन्यु क्रिकेट के अभ्युदय भटनागर ने 35 रन, आरव महाजन 33 रन और गुरु मान सिंह ढिल्लन ने 22 रन का योगदान दिया। दून बलोनी स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से सुशांत नेगी ने 4 ओवर मे 24 रन देकर 2 विकेट, सक्षम ने 5 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और वंशज चौहान ने 4 ओवर में 15 रन एक विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे वंशज चौहान रहे।मैन ऑफ द सीरीज बेस्टमैन अभिमन्यु क्रिकेट के आरव महाजन रहे। बेस्ट विकेटकीपर संस्कार रावत रहे। मैच के मुख्य अतिथि एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, विशिष्ट अतिथि एवं सीएयू के सचिव महिम वर्मा सचिव, एस एस मेघवाल, पूर्व कोषाअध्यक्ष कुमार थापा, अरुण नेगी, अजय पांडे, सीईओ मोहित डोभाल, सीओएम अमित पांडे, इंद्रमोहन बर्थवाल, डीसीए सचिव हरिद्वार विक्रम देशवाल के साथ ही मुनीश बग्गा, DCA देहरादून से उपाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, सह सचिव अनिल डोभाल, ऋषिकेश डिवीजन के अध्यक्ष धनपाल खरोला, अभिषेक चौहान, विपिन जोशी आनंद थापा, शीतल सिंह, पिनाकी सेन, हरीश बाम, मनोज, डीसीए अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ला आदि मौजूद थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।