बलेनो वाहन खाई में गिरा, एक बच्ची सहित दो की मौत, चालक लापता, तीन घायल, कैबिनेट मंत्री सतपाल ने दिए एयर लिफ्ट के आदेश

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवाल चमोली से देहरादून जा रही एक कार रतूड़ा के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। चालक का कोई पता नहीं चल पाया है। तीन घायलों को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर किया गया। इनमें एक बच्चे को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। वाहन में सवार कुल 6 लोग एक ही परिवार के थे।
सोमवार को बदरीनाथ हाईवे पर सुबह साढ़ नौ बजे रतूड़ा पुलिस लाइन से करीब 50 मीटर आगे रुद्रप्रयाग की ओर आ रही एक बुलेरो कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में अलकनंदा नदी के किनारे गिर गई। बताया गया कि वाहन में सवार यह लोग ग्राम सुईया, चमोली से प्रेमनगर देहरादून जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, घोलतीर चौकी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ, जल पुलिस मौके पर पहुंची। सभी टीमों द्वारा संयुक्त रुप से रेस्क्यू कार्य शुरू करते हुए चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि गाड़ी काटकर ममता देवी का शव निकाला गया। वाहन चला रहे दयाल सिंह बिष्ट का अभी कोई पता नहीं लग पाया है। उनकी लगातार खोजबीन जारी है।
हादसा सुबह दस बजे का है। घायलों में इनमें नेहा (12 वर्ष), वंदना (11 वर्ष), एक बच्चा हर्षित (4 वर्ष), राधा (35 वर्ष) निवासी प्रेमनगर देहरादून शामिल है। इन सभी को रेस्क्यू कर पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग की गाड़ियों से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में वंदना की मौत हो गई।
सूचना पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने तुरंत उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ अशीष कुमार चौहान से बात कर कार में सवार सभी लोगों को तुरंत एअरलिफ्ट करने के आदेश दिए। आदेश के तुरंत बाद गहरी खाई में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को निकाल लिया गया। दुर्घटना में गंभीर घायल 6 वर्षीय हर्षित को उपचार के लिए एयरलिफ्ट से ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। दो अन्य लोगों का बेस अस्पताल श्रीनगर में इलाज चल रहा है जो की पूरी तरह का तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।