बजरंगी भाईजान की मुन्नी का काफी बदल चुका है लुक, खूबसूरत अदाएं हो रही हैं सोशल मीडिया में वायरल
बजरंगी भाईजान फिल्म को रिलीज हुए 9 सालों से ज्यादा वक्त हो गया है। अब लोगों की दिलचस्पी ये होगी कि फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा अब कितनी बड़ी हो चुकी है।

हर्षाली मल्होत्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करते हुए देखी जाती हैं। हर्षाली अक्सर अपने डांस वीडियोज भी शेयर करती हैं, जो कि फैन्स द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। हर्षाली की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है, उसमें उन्हें रॉयल ब्लू कलर के लहंगा चोली में देखा जा सकता है। इसमें वे अपने दुपट्टे को हवा में लहराती हुई नजर आ रही हैं. फोटो पर फैन्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर बजरंगी की मुन्नी यानी के 1.6 मिलियन से भी ज्यादा फैन्स हैं। कुछ लोग तो हर्षाली के फिल्मों में बतौर हीरोइन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने हर्षाली की फोटो पर हैरानी जताते हुए लिखा है कि ये तो बड़ी हो गई। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आप फिल्मों में कब आओगी?