बागेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साढ़े छह लाख रुपये की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड में बागेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे छह किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की। इस चरस की अनुमानित लागत छह लाख 47 हजार 200 रुपये आंकी गई है।
अब तक पकड़ी गई सबसे बड़ी मात्रा
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बागेश्वर जनपद में पकडी गई चरस की ये सबसे बडी मात्रा है। उनके तीन माह के कार्यकाल में अब तक लगभग 25 किलो चरस पकड़ी गई है। इतने कम समय में पूरे प्रदेश में किसी भी जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पकड़ी गई चरस की ये सबसे बड़ी मात्रा है।
24 साल का है तस्कर
बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एआरटीओ कार्यालय से करीब सौ मीटर आगे एक चरस तस्कर को दबोचा। उसके पास से ये चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान जगदीश सिंह कोरंगा पुत्र लाल सिह निवासी ग्राम लिती थाना कपकोट जनपद बागेश्वर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी 24 साल का है। उसका अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।
पुलिस टीम को इनाम
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तस्कर को पकड़ने वाली टीम में शामिल उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी, कानि. अशोक पंवार, कानि. प्रेम राम को एक हजार रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र से पांच हजार रुपये के नगद पुरस्कार देने के लिए संस्तुति की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।