एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्रवृत्ति योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को दी गई विस्तृत जानकारी

समाज कल्याण विभाग, देहरादून के निर्देशानुसार सोमवार को एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून में छात्रवृत्ति योजनाओं पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए उपलब्ध विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद कुमार ने किया। उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने छात्रवृत्तियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये योजनाएँ आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सशक्त साधन हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके पश्चात् डॉ. आनंद कुमार एवं डॉ. श्वेता ने एसजीआरआर Alumni Scholarship के तहत घनराज, डॉ. सीमा सक्सेना स्मृति, आई.डी. सेमवाल, यू.डी. सेमवाल, अरविंद बंडू आदि की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्तियां तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी साझा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महाविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. एचवी पंत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। इस अवसर पर प्रो. राकेश ढोंडियाल, गौरव सिंह चौहान एवं मुकुल सिंह सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की तथा अधिकारियों एवं शिक्षकों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। अंत में सभी अतिथियों एवं संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।