कॉमनवेल्थ गेम्स में आस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हराया
पारी की शानदार शुरूआत करने के बावजूद भारतीय टीम अपना दबदबा कायम नहीं रख पाई। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले को आसानी से जीत लेगा, लेकिन आस्ट्रेलिया ने भारत की उम्मीदों में पानी फेर दिया और कॉमनवेल्थ गेम्स में आस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हरा दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। भारत की तरफ से एकमात्र अर्धशतक हरमनप्रीत ने लगाया। एक समय ऐसा लग रहा था भारत इस मैच को आसानी से जीत जाएगा। आस्ट्रेलिया के सात विकेट जल्द गिर गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में अंत शानदार खेल दिखाया और भारत को तीन विकेट से हरा दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले बर्मिंघम में राष्ट्रकुल खेलों के तहत क्रिकेट में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टी20 में भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने शानदार पारियां खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। भारत ने 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। भारतीय टीम ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की। रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट निकालकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया था, लेकिन दबदबे को भारतीय टीम बरकरार नहीं रख पाई और आस्ट्रेलिया ने मैच तीन विकेट से जीत लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम हैं। ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हैं। टूर्नामेंट के सभी 16 मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में हार के बाद भारत को अगले मुकाबलों में पाकिस्तान और बारबाडोस के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।





