एसबीआइ की सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुति से झूमे दर्शक
भारतीय स्टेट बैंक प्राशनिक कार्यालय 3 उत्तराखंड की ओर से देहरादून के सर्वे आफ इंडिया के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। इसमें बैंक कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के साथ ही ब्रह्मकमल सांस्कृतिक समूह के कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी, कुमाऊंनी लोकगीतन और लोकनृत्यों की प्रस्तुति के साथ ही सैस्सोफोन, गिटार आदि पर कलाकारों ने अपने हुनर का परिचय दर्शकों को कराया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकमल सांस्कृतिक समूह की ओर से अमिषी एवं कमल तोमर के अनिल जोशी ने किया।
इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ एसबीआइ के उप महाप्रबंधक बीएल सैनी तथा सर्वे आफ इंडिया के निदेशक कर्नल राकेश राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य की विभिन्न शाखाओ से आए कर्मचारियो एवं उनके परिवार के सदस्यों ने बैंक के मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन विवेकानंद यादव, सहायक महा प्रबंधक एमएस गर्ब्याल, टीएस पांगती उपमहासचिव अधिकारी संगठन, समदर्शी बड़थ्वाल उपमहासचिव, स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन नें बैंक कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यो का स्वागत किया।
उपमहाप्रबंधक बीएल सैनी ने कहा कि बैंक में प्रतिभाओ की कोई कमी नही है। अपने काम की वजह से ऐसी प्रतिभाए अपने नृत्य एवं संगीत आदि के शौक पूरा नही कर पाती है । उन्होंनें कहा कि आज के तनाव भरे वातावरण में इस प्रकार के कार्यक्रमो को समय समय पर आयोजित करने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम को सफल बनानें में कुंदन रावत, केसी जुयाल, सौरभ पुंडीर, सतपाल, करण रावत, हेमंत जेरीवाल, प्रवीण जौली, नीरज ध्यानी, अनिल शर्मा, आनंद रावत, तनुज पुंडीर, नितिन नें विशेष योगदान दिया। समारोह के अंत में मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) विवेकानंद यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।