बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक में ताकत और कमजोरी का आंकलन, बदले जा सकते हैं कई राज्यों के अध्यक्ष
बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक करीब 10 घंटे चली। इसमें ताकत और कमजोरियों का आंकलन किया गया। साथ ही कई कार्यों की समीक्षा की गई। इस साल अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों के बाद लोकसभा चुनाव 2024 में होंगे। ऐसे में आने वाले चुनावों की तैयारी, संगठन को मजबूत करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने सोमवार देर रात नवनिर्मित आवासीय सह कार्यालय परिसर में मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के शीर्ष तीन नेताओं ने ताकत और कमजोरियों का आकलन करने और उन्हें दूर करने के तरीकों पर मंथन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग सोमवार देर रात करीब चार घंटे और मंगलवार सुबह से करीब छह घंटे चली। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संगठन के खाली पदों को भरने पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, कई संगठन में कई महासचिव लंबे समय से हैं, उन्हें बदलने पर भी चर्चा हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यही नहीं, बैठक में केंद्रीय संगठन में फेरबदल पर चर्चा हुई है। चुनावों के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदलने की संभावना हैं। कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर भी चर्चा हुई है। बैठकों का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है। इसके अलावा संघ के नेताओं से भी बीजेपी नेता मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही उनसे भी फीडबैक ले सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बैठक में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसंपर्क अभियान की समीक्षा की गई। पार्टी सूत्रों ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी के सभी सांसदों और मंत्रियों को दिए जा रहे कार्यक्रमों और उनके कार्यान्वयन का जायजा भी लिया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।