कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी के साथ ही सीएम की कुर्सी में भी बने रहना चाहते हैं अशोक गहलोत, सचिन ने कही ये बात

गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब मीडिया ने पूछा कि अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बन जाने के बाद नया मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और वही रहेंगे। वह राजस्थान छोड़ने नहीं जा रहे हैं। जब मुख्यमंत्री खुद बजट तैयार करने में जुटे हैं तो इससे साफ है कि वो कहीं नहीं जा रहे। इन्हीं खबरों पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस में कोई दो पदों पर नहीं रह सकता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूत्रों के मुताबिक, अशोक गहलोत ने मंगलवार रात ही विधायकों से अपनी स्थिति को बता दिया था। इस बैठक में गहलोत ने विधायकों से कहा कि पहले वह राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे और अगर वो नहीं माने तो खुद नामांकन करेंगे। पार्टी आलाकमान जैसा कहेगा, वैसा करेंगे। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के वफादार सिपाही हैं। इसके साथ ही विधायकों के साथ बैठक में गहलोत ने संकेत दिया कि वो मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि मैं कहीं नहीं जा रहा, चिंता मत करो। जहां भी जाऊंगा, राजस्थान की सेवा करूंगा और आपसे दूर नहीं जा रहा। वहीं, अशोक गहलोत दिल्ली में सोनिया दरबार पहुंच गए हैं। वहीं, सचिन पायलट आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ चुके हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।