लोकसभा चुनाव आते ही एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में सौ रुपये की छूट, पीएम ने दी जानकारी
लोकसभा चुनाव निकट आए तो सरकार को महिलाओं की याद भी आ गई। अभी तक रसोई गैस सिलेंडर से त्रस्त लोगों को राहत देने के लिए चुनाव से ऐन पहली सरकार ने कीमतों में कटौती का निर्णय किया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को सौगात देने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए आज शुक्रवार 08 मार्च को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामानएं देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं। हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
10 लाख लाभार्थियों को मिलेगा सब्सिडी का फायदा
इससे पहले सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला करते हुए उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी थी। इससे करीब 10 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। इन लाभार्थियों को साल के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उज्ज्वला सिलेंडर पर जारी सब्सिडी महाशिवरात्रि पर मोदी की सौगात: भट्ट
उत्तराखंड भाजपा ने उज्ज्वला योजना सिलेंडर पर सब्सिडी जारी रखने पर प्रसन्नता जताते हुए 10 करोड़ परिवारों को महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी की सौगात बताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी के इस निर्णय ने राज्य के 4.5 लाख परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने कहा, भाजपा की सरकारें हमेशा मातृ शक्ति की तकलीफ़ों को कम करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्जवला कनेक्शन से गरीब माताओं-बहिनों की आँखों से चूल्हे के धुंए से निकलते आंसुओं को सुखाने का काम किया है। आज देश भर के 10 करोड़ परिवार इस योजना से मुफ्त सिलेंडर पाकर अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी को आसान बना रहे हैं। मोदी जी ने मुफ्त सिलेंडर ही नहीं, उनको भरवाने का भी इंतजाम किया प्रति सिलेंडर 300 रुपए की सब्सिडी देकर किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सरकार अंतयोदया परिवारों को पहले ही प्रत्येक वर्ष 3 सिलेंडर मुफ्त दे रही है। इस तरह मोदी और धामी दोनों के सहयोग से गरीब परिवारों को दोहरी मदद मिल रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।