अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, सरकार बनते ही उत्तराखंड में हर महिलाओं को मिलेंगे एक हजार रुपये, बनाएंगे छह नए जिले
उन्होंने कहा कि हमें गारंटी देने की जरूरत इसलिए पड़ी कि 70 साल में इन दलों ने लोगों को धोखा दिया। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। दिल्ली में हमने जो वायदे जनता से किए वो पूरे किए। जो गारंटी हम दे रहे हैं, वो मैं कहकर जाता हूं, कार्यकर्ता उसका रजिस्ट्रेशन करते हैं। हम घर घर जाकर गारंटी देते हैं। उत्तराखंड के दलों में इसे लेकर दिक्कत होने लगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैने दस लाख लोगों को नौकरियां दी। उत्तराखंड में भी देंगे।
उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के लोग जिंदगी भर चाहते हैं कि महिला दूसरों के आगे हाथ फैलाए। उन्होंने कहा कि आज मैने ये घोषणा की और सारे हल्ला मचाएंगे पैसा कहां से आएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का बजट 55 हजार करोड़ रुपये है। उसका बीस फीसदी तो नेता और अधिकारी खा जाते हैं। ये राशि 11 हजार करोड़ रुपये है। नेताओं की जेब में राशि जाने से रोककर ही हम महिलाओं को देंगे। इस काम में तीन हजार करोड़ रुपये लगेंगे। इसी से हम महिलाओं को देंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में सरकार महिलाएं ही बनाएंगी। दस साल आपने बीजेपी को मौका दिया। दस साल कांग्रेस को मौका दिया। इन्होंने तो काम किया नहीं। पांच साल हमें भी देख लो। नहीं करेंगे तो आप हमें भी धक्का मारकर भगा देना। उन्होंने कहा कि इस गारंटी के लिए अब कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन करेंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने खुद गारंटी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया।
महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने सीडीएस स्व. बिपिन रावत की यादें ताजा की। उन्होंने बताया कि उन्हीं की प्रेरणा के चलते मैने यूथ फाउंडेशन की स्थापना की। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने उन्हें आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति के कारण ही हमें अलग राज्य उत्तराखंड मिला। इसके बावजूद दो दलों ने इस प्रदेश के विकास को रोक दिया। उन्होंने उत्तराखंड में बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने कहा कि हम बिजली पानी को पैदा करते हैं तो यहां की जनता को मुफ्त क्यों नहीं दे सकते हैं। लोग भारी बिलों से परेशान हैं। अब चुनाव आ रहे हैं और नेता आपके पास आएंगे। लालच देंगे। अपनी गलतियां मानेंगे। माफी मांगेगे। फिर खेल खलेंगे। लोगों को सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल यहां आकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, लोगों में भरोसा बढ़ रहा है। कार्यक्रम का संचालन पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने किया।
काशीपुर के रामलीला मैदान में बोले- उत्तराखंड की जनता चाहती है बदलाव
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। यहां मौजूद हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज मैं दिल से अपनी बात कहने के लिए उत्तराखंड आया हूं। मैं नेता नहीं हूं और मुझे राजनीति करनी नहीं आती है। कर्नल कोठियाल भी नेता नहीं हैं, इनको भी राजनीति करनी नहीं आती। हमको सिर्फ काम करना आता है। दिल्ली में भी काम किया और कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण करके काम दिखाया।
उन्होंने कहा कि नेताओं ने 20 साल में उत्तराखंड को बर्बाद करके रख दिया है। आज कई ऐसे युवा है जो बेरोजगार हैं उन्होंने युवाओं से सवाल करते हुए पूछा क्या बीजेपी वालों ने आप लोगों को रोजगार नहीं दिया तो जनता ने जवाब दिया नहीं। उन्होंने आगे पूछा कि क्या कांग्रेस ने आप लोगों को रोजगार नहीं दिया तो युवाओं ने जवाब दिया नहीं। उन्होंने कहा कि 10 साल बीजेपी ने राज किया, 10 साल कांग्रेस ने राज किया, लेकिन दोनों पार्टियां एक एक मौका दोबारा मांग रही हैं। क्या जनता इन दोनों पार्टियों को अब दोबारा मौका देगी। उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं वह करके दिखाता हूं। मैं झूठ नहीं बोलता हूंॉ। मैं कुछ भी बोलने से पहले घर पर सारी कैलकुलेशन करता हूं।
आप की सरकार बनते ही एक महीने में बनाए जाएंगे 6 नए जिले
उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से उत्तराखंड में 6 नए जिले बनाने की मांग चल रही है। इसमें काशीपुर, रानीखेत, डीडीहाट, रुड़की, यमुनोत्री, और कोटद्वार शामिल है। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 1 महीने के अंदर सभी 6 नए जिले आप पार्टी की सरकार बनाएगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में भी 70 सीटें हैं और उत्तराखंड में भी 70 विधानसभा सीटें हैं। दिल्ली वालों ने मुझे पहले चुनाव में 70 में से 67 सीटें दी, जबकि दूसरे चुनाव में 63 सीटें दी। अब जनता बताएं कि उत्तराखंड में मुझे कितनी सीटें देंगे। उन्होंने कहा मेरे छोटे भाई कर्नल कोठियाल को एक बार मुख्यमंत्री बना के देखो। जिसने केदारनाथ का पुनर्निर्माण करके दिखाया अब प्रदेश का नवनिर्माण करके दिखाएंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल, कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली, सह प्रभारी राजीव चौधरी,प्रवीण कुमार, समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के केजरीवाल वह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप के सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल समेत आदि पंतनगर एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहां से वे सीधे काशीपुर के लिए निकल गए। यहां से वह काशीपुर स्थित होटल अंनन्या पहुंचे।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल जब भी उत्तराखंड आते हैं तो वह एक घोषणा करके चले जाते हैं। इसे गारंटी का नाम दिया जाता है। इसके बाद आप नेताओं को होमवर्क मिल जाता है और वे केजरीवाल की गारंटी के प्रचार प्रसार में जुट जाते हैं। आज के दौरे को मिलाकर इस साल अब तक वह उत्तराखंड में पांच बार दौरा कर चुके हैं। इससे पहले वह तीन गारंटी दे चुके हैं। इनमें पहली गारंटी प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की है। दूसरी गारंटी में उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर परिवार से एक बेरोजगार को 5000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ते की सुविधा प्रदान की जाएगी। तीसरी गारंटी में आप की सरकार आते ही बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने की गारंटी है। उन्हें इस योजना से निशुल्क उन सभी धामों में जाने का अवसर आप की सरकार उनको देगी। चौथी गारंटी के रूप में उन्होंने आज महिलाओं के लिए घोषणा की। हालांकि वह इस तरह की घोषणाएं पंजाब में भी कर चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।