पहले की दोस्ती, फिर झांसा देकर किया दुष्कर्म, शादी की बात पर फौजी देने लगा धमकी
एक साल पहले हुई दोस्ती प्यार में बदली। फिर झांसा देकर फौजी ने युवती से दुष्कर्म किया। शादी की बात आई तो मुकर गया। साथ ही धमकी देने लगा। इस पर युवती शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गई।
एक साल पहले हुई दोस्ती प्यार में बदली। फिर झांसा देकर फौजी ने युवती से दुष्कर्म किया। शादी की बात आई तो मुकर गया। साथ ही धमकी देने लगा। इस पर युवती शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र का है। युवती ने आरोप लगाया कि फौजी प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। विवाह के लिए दबाव डालने पर गालीगलौज और धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी फौजी पर दुष्कर्म और अन्य तीन पर गालीगलौज और धमकी का केस दर्ज कर लिया है।
ट्रांजिट कैंप निवासी युवती ने सौंपी तहरीर में कहा है कि यूपी के जिला बरेली, अलीगंज ग्राम धनैती निवासी अंकित कुमार पुत्र रामेश्वर उसकी दूर के रिश्ते में आता है। अंकित फौजी है और वह जम्मू कश्मीर में तैनात है। बताया कि एक साल पहले अंकित रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में अपने रिश्तेदार के घर आया था।
इस दौरान उसकी और अंकित की जान पहचान हुई थी। अंकित ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह अपने घर बरेली वापस चला गया और उससे बातचीत करनी बंद कर दी। इस पर उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया।
आरोप है कि इस दौरान अंकित के स्वजन रामश्री, विक्रम और परवेश पुत्र शेर ङ्क्षसह ने गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबिक अंकित पर दुष्कर्म और अन्य पर गालीगलौज और धमकी का केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।