सेना की वर्दी पहने युवक ने बच्ची का मुंह दबाकर नशीला पदार्थ सूंघाने का किया प्रयास, छोटे भाई ने साहस दिखाकर बचाया
सेना की वर्दी पहने एक युवक ने ट्यूशन को जा रही बच्ची से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उससे छोटे भाई को तलवार से डराया। उसकी तलवार से छोटा भाई भयभीत नहीं हुआ और शोर मचाने लगा। इस पर आरोपी जंगल की ओर भाग गया।
सेना की वर्दी पहने एक युवक ने ट्यूशन को जा रही बच्ची से छेड़छाड़ की। आरोप है कि बच्ची का मुंह दबाकर उसने नशीला पदार्थ सूंघाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उससे छोटे भाई को तलवार से डराया। उसकी तलवार से छोटा भाई भयभीत नहीं हुआ और शोर मचाने लगा। इस पर आरोपी जंगल की ओर भाग गया।
घटना उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र की है। यहां मामला बीती बुधवार देर शाम का है। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र में सातवीं में पढ़ने वाली बालिका ट्यूशन जा रही थी। साथ में उसका आठ वर्षीय भाई भी था। कुछ दूर सुनसान रास्ते पर सेना की वर्दी पहने एक युवक ने बालिका को रोक लिया।
आरोप है कि उसे अपनी ओर खींचा। युवक ने बच्ची का मुंह दबा दिया गया। बच्ची के भाई बहन को बचाने के लिए चिल्लाया तो आरोपित ने तलवार जैसा धारदार हथियार निकाल उसकी गर्दन पर रख दिया। साथ ही जेब से शीशी निकाल कर बच्ची को सुंघाने की कोशिश भी की। इसी बीच बच्चे ने बहन को अपनी ओर खींच शोर मचाया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन दूर मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े। इस पर आरोपित जंगल की तरफ भाग निकला।
डरे सहमे दोनों बच्चे घर पहुंचे और स्वजनों को घटना के बारे में बताया। लोगों में आक्रोश पनप गया। इधर, गुरुवार को परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राजेश यादव के अनुसार सैन्य अधिकारियों को सूचना दी गई है। सेना की वर्दी पहने व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने आरोपित की पहचान को सेना से मदद मांगी है। शिनाख्त के लिए करीब साढ़े तीन सौ का हुलिया देखा गया, मगर कामयाबी नहीं मिल सकी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।