क्या आप भी हैं दीमक से परेशान, अपनाएं ये तरीके, जड़ से हो जाएंगी खत्म
बरसात के दिनों में कीट, पतंगों, मच्छर, दीमक आदि घर में जगह जगह नजर आने लगते हैं। नमी के कारण दीवारों पर दीमक की ओर से जमा की गई लाइन की तरह मिट्टी दिखती है। इससे ही हमें पता चलता है कि घर में दीमक का प्रवेश हो चुका है। ये परेशान करने वाला हो सकता है। वहीं, फर्नीचर आदि में भी दीमक लगने लगती है। घर में रहने वालों को परेशान करने वाले कीड़ों और मच्छरों में से दीमक से ज्यादा खतरनाक शायद ही कोई होता है | सिर्फ दीमक अकेले ही कुछ सालों के अन्दर एक पूरे मकान की नींव और अस्तित्व को समाप्त कर सकती हैं। दीमक से छुटकारा पाने के लिए आपको घर में दीमक के हर स्थान को पता करना होगा। फिर उसे दूर करने के तरीकों का प्रयोग करना होगा। ध्यान रहे की कि अगर ये समस्या थोड़ी सी भी ज्यादा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए प्रोफेशनल सहायता लेनी पड़ सकती है। अगर दीमक ने आपके घर पर धावा बोल दिया है तो आपको तुरंत ही छुटकारा पा लेना चाहिए। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ तरकीबों को आजमा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिरके की लें मदद
दीमक से निजात पाने के लिए सफेद सिरके की मदद ली जा सकती है। इसके लिए आधा कप सिरका लें और इसमें दो नींबू का रस मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इस मिक्सचर को उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां दीमक और उनकी बांबी यानी दीमक का घर हो। कुछ ही देर में घर से सारी दीमक गायब हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीम-लहसुन स्प्रे करें इस्तेमाल
दीवारों और फर्नीचर में लगी दीमक से छुटकारा पाने के लिए लहसुन और नीम स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आठ-दस लहसुन की कलियों को छीलकर क्रश कर लें। फिर इनको दो-तीन कप पानी में डालकर उबाल लें। अब नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनायें और लहसुन वाले पानी में मिक्स करके दीमक वाली जगहों पर इस पानी को स्प्रे करें। अगर चाहें तो नीम की पत्ती की जगह आप नीम का तेल भी मिक्स कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बोरिक एसिड आएगा काम
बोरिक एसिड का इस्तेमाल भी दीमक को घर से छूमंतर करने के लिए बेहतर होता है। इसके लिए एक कप पानी में दो-तीन चम्मच बोरिक एसिड मिक्स करें और इसको स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इस मिक्सचर को फर्नीचर और घर में बाकी जगहों पर लगी दीमक पर स्प्रे करें। इस तरह से दीमक घर से गायब हो जाएगी, लेकिन बोरिक एसिड इस्तेमाल करते समय फेस मास्क, चश्मा और ग्लव्स जरूर कैरी करें।
नोटः इस लेख में दी गई सामग्री सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गत्ते का ट्रेप
गत्ते में सेलूलोज होता है और यह दीमक का भोजन है। घर के जिस कोने में दीमक लगी है वहां कार्डबोर्ड को गीला करके रख दीजिए। ये कार्डबोर्ड दीमक को अट्रैक्ट करेगा। दीमक कार्डबोर्ड पर इक्ठ्ठी हो जाएगी। अब इस कार्डबोर्ड को उठाकर फेंक दीजिए।
नीम का तेल
नीम का तेल भी दीमक को मार देता है। जिस जगह पर दीमक लगी हुई है वहां रूई की मदद से नीम का तेल लगाएं। कुछ दिन में दीमक खत्म हो जाएगी। नीम के तेल की जगह नीम की पत्तियों के रस का भी यूज कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नमक और गर्म पानी
एक कप पानी को गर्म करके उसमें एक कप नमक डालें। अब इस सॉल्यूशन को सिरिंज में इंजेक्ट करके दीमक वाली जगह पर भर दें। दीमक खत्म होना शुरू हो जाएंगे।
लाल मिर्च
दीमक वाली जगह लाल र्मिच पाउडर को डालने से भी दीमक मरने लगते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करैला के रस का छिड़काव
करैला खाने से इंसान की सेहत अच्छी होती है लेकिन यह सब्जी दीमक के लिए मौत का कारण बन सकती है। दरअसल करेले की कड़वी महक से दीमक तुरंत दूर भाग जाती है इसलिए इसका रस बनाकर दीमक को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए करेले को मिक्स में डालकर पीस ले और तैयार पेस्ट से रस का छानकर अलग कर लें, इसके बाद उस रस की दीमक लगी हुई जगह पर छिड़क दें। ऐसा करने से दीमक धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लकड़ी के सामान को धूप में रखना
दीमकों को सामान से दूर रखने और भगाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है धूप दिखाना। घर के लकड़ी के सामान में अगर दीमक लग रही हो तो उसे 4-5 घण्टे धूप में रख दीजिए। अन्य कॉपी-किताब आदि को भी दीमकों से बचाने के लिए धूप ज़रूर दिखाइए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीमक कण्ट्रोल करने वाले उत्पाद खरीदें
आपके लोकल हार्डवेयर सप्लाई स्टोर पर आसानी से मिलने वाले दीमक कण्ट्रोल उत्पाद वो पहला कदम है जो आपको इन खतरनाक प्राणियों को हटाने के लिए लेना चाहिए। आप दीमक बेट कण्ट्रोल तरीके या लिक्विड दीमक मारने के उत्पाद का प्रयोग कर सकते हैं। संक्रमण के स्थान पर बेट लगायें और उस स्थान पर दीमक कण्ट्रोल उत्पाद स्प्रे कर दें। दीवार के भीतर से जिस स्थान पर दीमक बाहर निकल रही हैं, उस स्थान पर सीरींज से भी ऐसे उत्पादों को दीवार उस छेद में भीतर तक डाल सकते हैं। साथ ही ध्यान रहे कि फेस मास्क, चश्मा और ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।