एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की यूजी पीजी प्रथम सेमेस्टर की अंक सुधार परीक्षा के आनलाइन आवेदन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में सीबीएस प्रणाली के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों की यूजी/पीजी (प्रथम सेमेस्टर) odd सेमेस्टर की मुख्य/व्यावसायिक एवं अंक सुधार परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक अंक सुधार परीक्षा MCQ/OMR की प्रणाली के माधयम से संपादित की जाएंगी। परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रायें विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.online.hnbgu.ac.in पर लॉगइन कर अपना परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र भरने की तिथि एक जून से आरंभ होगी। आवेदन-पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 दून 2021 है। छात्रों को
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने एवं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा रसीद की प्रिंट प्रति महाविद्यालय एवं संस्थान में जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2021 तक जमा करनी होगी।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय / संस्थान/परिसर की ओर से सत्यापन करने के पश्चात् नामांकन आवेदन-पत्र तथा समस्त सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन-पत्र एवं प्रमाणित रोललिस्ट विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है।
इन बातों का रखें ध्यान
-परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरे जायेगे
-ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में उपलब्ध लिंक के माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकता है।
-महाविद्यालय/संस्थान/परिसर छात्र के परीक्षा आवेदन पत्र को ऑनलाइन स्वीकृत/अनुमोदित करेगा।
-महाविद्यालय/संस्थान/परिसर की स्वीकृत / वेरिफिकेशन के पश्चात ही छात्र अपना प्रवेश-पत्र एवं नामांकन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकता है।
-यदि किसी छात्र/छात्रा को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो छात्र संबंधित महाविद्यालय/संस्थान/परिसर से संपर्क करें अभमा कोर्डिनेटर ईग्वर्नेंस की मेल आई-डी hnbgudpu@gmail.com या hnbguegovernance@gmail.com पर मेल करके समाधान पा सकते हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।