दोबारा हो रही भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों से नहीं लिया जाएगा आवेदन शुल्क, मुफ्त होगी आवागमन सुविधा
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सरकारी भर्ती परीक्षाओं में जो परीक्षाएं निरस्त कर दोबारा कराई जा रही हैं, उसमें किसी भी आवेदक से दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए राज्य की बसों में उन्हें आवागमन की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से जानकारी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संबंध में आयोग की ओर से परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा गया था। इसमें 12 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली प्रश्नगत परीक्षा में प्रवेश पत्र के आधार पर परिवहन विभाग की बसों में निःशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान करने को कहा गया था। गौरतलब है कि आठ जनवरी 2023 को आयोग की ओर से राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा 2022 सम्पन्न करायी गयी थी। इस मामले में पेपर लीक का खुलासा होने पर परीक्षा निरस्त कर इसे दोबारा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित कराया जा रहा है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।