दाढ़ी बनाने के साथ ही शेविंग क्रीम के हैं ढेरो उपयोग, आज ही आजमाकर देखिए, चौंक जाएंगे आप
दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल अमूमन हर पुरुष करता है। हालांकि, ये व्यक्तिगत पसंद की बात है कि आप कौन सी क्रीम इस्तेमाल करें। अधिकांश लोग इसका उपयोग शेविंग तक ही सीमित रखते हैं। आपको हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल घर में रोजमर्रा के छोटे मोटे कामों को मिनटों में निपटाने के लिए भी किया जा सकता है। कई मामलों में तो ये बहुत ही कारगर साबित होती है। चलिए हम आपको शेविंग क्रीम के अन्य उपयोगों के बारे में बताते हैं। यदि खबर अच्छी लगे तो शेयर करना मत भूलना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरवाज़े की आवाज़ बंद करने में कारगर
अगर कोई पुराना दरवाज़ा है तो उसके नट-बोल्ट्स में से आवाज़ आने लगती है और ऐसे में अधिकतर लोग तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके लिए शेविंग क्रीम भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसे कब्जों में लगाने से आवाज बंद हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्वेलरी को चमकाने में मददगार
सोने-चांदी की ज्वेलरी यदि आप रोज पहने रहते हैं, तो आप देखते होंगे कि यह कुछ समय के बाद इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में घर पर सोने-चांदी के गहनों को चमकाने के लिए शेविंग क्रीम को इस पर हल्का रगड़ें और दस मिनट बाद इसे साफ पानी से धोकर सुखा लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्टेनलेस स्टील बर्तन में लाएं चमक
किचन में कई सारे एप्लायंसेस स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं। इसे नॉर्मल डिशवॉश से क्लीन करने में बहुत समय लगता है। ऐसे में मिनट भर में इसे साफ करने के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल आप कर सकते है। इसके लिए एक साफ कपड़े पर शेविंग क्रीम डालें और इसे स्टेनलेस स्टील आइटम पर रब करें, थोड़ी देर में ही यह चमकने लगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कारपेट से दाग आसानी से छुड़ाएं
कार्पेट को बार-बार धोना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में यदि इसपर दाग लग जाए तो स्पॉट क्लीनिंग सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए क्रीम को दाग लगे कार्पेट के हिस्से पर लगाएं और मिनट छोड़ने के बाद टिश्यू पेपर से साफ कर लें।
नोटः यह लेख सामान्य जानकारी प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की राय लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हाथों से चिकनाई हटाएं
आप हाथों से ग्रीस, तेल, पेंट आदि की चिकनाई को हटाने के लिए भी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब इस तरह की चिकनाई लग जाती है तो सिर्फ साबुन से वो साफ नहीं होती है और ऐसे में शेविंग क्रीम हाथ पर रगड़ना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शेविंग क्रीम से करें कांच को साफ
खिड़की हो या फिर टेबल टॉप कांच को साफ करना इतना आसान नहीं होता है और ऐसे में अगर आप अपने घरों के कांच को शेविंग क्रीम की मदद से साफ करेंगे तो उसमें ज्यादा शाइन आएगी और पानी के दाग भी नहीं लगेंगे। शेविंग फोम या शेविंग क्रीम दोनों को पानी के साथ थोड़ा डाइल्यूट कर कांच पर लगाएं और फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो मिनट में नेल पेंट हटाएं
यदि आपके पास नेल पेंट रिमूवर नहीं है तो आप इसकी जगह शेविंग क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नेल पेंट लगे जगह पर क्रीम लगाकर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर एक सूती कपड़ा से पोंछ लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चश्मे को फॉग से बचाएं
आपको अगर शेविंग क्रीम के एक और कमाल के इस्तेमाल के बारे में जानना है तो आप चश्मे में इसे ट्राई करें। करना ये है कि आपको सिर्फ शेविंग क्रीम की एक ड्रॉप लेकर माइक्रोफाइबर कपड़े से ग्लासेस को पोंछना है और उसके बाद इसे साफ करना है। इसे सर्कुलर मोशन में ही करें। ताकी आपके चश्मे में स्टेन ना आए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जूतों की सफाई और लकड़ी की पॉलिश
ऐसी किसी भी चीज़ जिसमें पॉलिश की जरूरत पड़ती है, उसमें शेविंग क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप शेविंग क्रीम को जूतों की पॉलिश के लिए इस्तेमाल करना चाहें या फिर शेविंग फोम को लकड़ी की पॉलिश के लिए इस्तेमाल करना चाहें तो ये किया जा सकता है। बस कपड़ा माइक्रोफाइबर ही यूज करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टब को साफ करें
झाड़ू पर शेविंग क्रीम लगाना अजीब लग सकता है, लेकिन वास्तव में यह आपके टब या शॉवर को साफ करने का एक शानदार तरीका है। बस झाड़ू के ब्रिसल्स पर पर्याप्त मात्रा में शेविंग क्रीम लगाएं और इसका उपयोग टब और शॉवर की दीवारों को साफ़ करने के लिए करें। आप अपनी पीठ पर कम दबाव डालेंगे, और आपका टब या शॉवर कुछ ही समय में चमकने लगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ओवन को साफ करें
क्या आपको अपने ओवन के अंदर एक छोटे से रिसाव या छींटे को साफ करने की आवश्यकता है। एक स्कोअरिंग पैड लें और बाथरूम से शेविंग क्रीम लें, और गंदगी में अच्छी मात्रा में फोम रगड़ें। इसे एक कागज़ के तौलिये से पोंछ लें और आपका काम हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सनबर्न को शांत करें
अगली बार जब आपको सनबर्न हो, तो जले पर थोड़ी शेविंग क्रीम लगाएं। यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन शेविंग क्रीम में त्वचा को आराम देने वाले तत्व होते हैं जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।