घर में धमाल मचा रही हैं चींटियां, मारे बगैर किचन की इन सामग्री से भगाएं दूर
अक्सर हम देखते हैं कि मीठी वस्तुओं पर चींटी आकर्षित होती हैं। यही नहीं, कई बार तो घर में चाहे किचन हो या फिर कमरे, हर तरफ चींटी का धमाल नजर आता है। यदि अनजाने में चींटी आपके शरीर पर चढ़ जाए तो वह काट भी लेती है, जो परेशानी वाली बात होती है। हालांकि, चींटी का काटना ज्यादा खतरनाक नहीं होता है। फिर भी त्वचा में खुजली और सूजन हो जाती है। इसी तरह कई बार खानपान की वस्तुओं में चींटियां रेंगती हैं तो कई लोग ऐसी सामग्री को खाए बगैर ही फेंक देते हैं। कई बार लोग चीटिंयों से छुटकारा पाने के लिए इन्हें मार देते हैं। या फिर झाडकर घर से बाहर कर देते हैं। ऐसे उपाय बहुत कारगर साबित नहीं होते हैं। इसलिए हम आपको आज यहां चीटियों को बिना मारे घर से दूर भगाने के ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी सामग्री किचन में ही उपलब्ध रहती है। यदि खबर पसंद आए तो इसके लिंक को शेयर करना ना भूलें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चीनी से भगाएं चींटी
आप चौंक जाएंगे कि हम क्या उपाय बता रहे हैं। चींटियां तो चीनी से आकर्षित होती हैं। फिर भागेंगी कैसे। वहीं, चीनी वाला फार्मूला भी एक सच है। इसके लिए आपको बोरेक्स पाउडर, चीनी का पाउडर, पानी की जरूरत पड़ेगी। एक कप पानी, 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 2 चम्मच चीनी डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं। एक कॉटन बॉल को पानी में डाल दें। इसके बाद, कॉटन बॉल को प्लेट में रखें और 1 से 2 चम्मच चीनी और बोरेक्स पाउडर वाला बचा पानी भी इसमें डाल दें। इस प्लेट को जहां भी रखेंगे, सारी चींटियां प्लेट में आ जाएंगी। यह तरीका हर तरह की चींटियों को भगाने में आपकी मदद कर सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नमक से दूर भगाएं चींटी
चीटियों को घर से भगाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे थोड़े से पानी के साथ उबालकर घर के कोनो और चींटियों के ठिकानों पर छिड़कने से चींटी मिनट भर में गायब हो जाती हैं। यह प्राकृतिक रूप से चीटियों से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छे और सस्ते तरीकों में से एक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साबुन के पानी से दूर भगाएं चींटी
चींटियों से छुटकारा पाने के लिए साबुन का पानी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपके रसोई में मौजूद चींटियां भाग जाएंगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस पानी और साबुन को मिलाकर पेस्ट बनाना होगा। अब किसी कपड़े को इस पानी में भिगो दें। फिर फूड कंटेनर और किचन काउंटर को गीले कपड़े से पोंछ लें। साबुन के पानी के इस्तेमाल से चींटियां आपके फर्श और दीवारों पर नहीं जाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः यह लेख सामान्य जानकारी प्रदान करता है। जो परंपरागत घरेलू उपायों पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।
पुदीना ले भी दूर भागती हैं चींटियां
गर्मी के दिनों में पुदीना का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है, और इन दिनों चीटियां भी खूब निकलती हैं, ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप पुदीना के पत्तों को यूज कर सकते हैं। दरअसल, पुदीना की तेज गंध चींटियों को बर्दाश्त नहीं होती है, जिससे वह तुरंत ही उस जगह से भागने लगती हैं। ऐसे में पुदीना को पानी के साथ उबालकर या इसके एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदों और एक कप पानी में मिलाकर चींटियों के ठिकानों पर छिड़क दें। इसे दिन में दो बार दोहराएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लाल चींटियों को भगाने के लिए हल्दी का करें प्रयोग
अगर आपके किचन में लाल चींटियां होने लग गई हैं, तो उसे भगाने के लिए हल्दी पाउडर इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें हल्दी पाउडर में ऐसे कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से चींटियों भाग जाती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस जहां पर चीटियां हैं या जहां से आ रही हैं, उस जगह पर हल्दी पाउडर को छिड़क दें। हल्दी पाउडर डालने से सभी चीटियां मर जाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिरका का करें इस्तेमाल
अगर आपके किचन में चींटियां आ गई हैं, तो आप उन्हें भगाने के लिए सिरका का इस्तेमालकर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें। अब बोतल में सिरका और पानी डालें। बस इस पेस्ट को उस जगह पर छिड़कें, जहां चीटियां मौजूद हैं। फिर जहां आपको लगता है कि यह आ सकती हैं, वहां भी डाल दें। इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपके किचन में मौजूद चीटियां मर जाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दालचीनी से भगाएं चींटी
गरम मसाले में इस्तेमाल होने वाली दालचीनी आपके घर की सारी चींटियों को मिनट भर में गायब कर सकती है। ऐसा दालचीनी की तेज गंध के कारण होता है। इसके प्रभाव को और तेज करने के लिए आप इसके पाउडर को एसेंशियल तेल के साथ मिलाकर चींटियों के ठिकानों के पास रख सकते हैं। दालचीनी के यह उपाय घर की बदबू को दूर करने का भी काम करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
काली मिर्च भी है कारगर उपाय
चींटियों को काली मिर्च बिल्कुल पसंद नहीं होता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए घर में जहां से चीटियां आती हैं वहां काली मिर्च छिड़क दें। इसके लिए आप काली मिर्च पाउडर को पानी में घोलकर स्प्रे कर सकते हैं। ऐसा करने से चींटियों मरती नहीं है, लेकिन तुरंत वहां से गायब हो जाती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नींबू की गंध से चींटी खाती है खौफ
नींबू की गंध भी तेज होती है, जिससे छोटे कीड़े खौफ खाते हैं। ऐसे में चींटियों को घर में आने से रोकने लिए रोज पोंछा लगाते समय इसे फ्लोर पर छिड़क दें। नींबू वाले पानी से आप किचन के स्लेब को भी पोछकर आप आसानी चींटियों को चीनी से दूर रख सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करते रहें किचन की नियमित सफाई
सबसे अहम बात है कि साफ सफाई पर भी आपको ध्यान देना होगा। किचन को चींटियों से बचाने के लिए नियमित रूप से इसकी सफाई बहुत जरूरी है। न सिर्फ किचन स्लैब की, बल्कि किचन में रखे हर समान की। कोशिश करें कि आप सिंक में बहुत ज्यादा पैन और बर्तन जमा न होने दें। बचे हुए खाने किचन में खुला न छोड़ें, तुरंत फ्रिज या फ्रीजर में एयरटाइट कंटेनर में करके रख दें। ऐसा करने से किचन साफ और हाइजीनिक रहेगा। साथ ही, किचन में रोजाना झाड़ू और पोछा लगाएं और हफ्ते में कम से कम एक बार किचन के फर्श को धोएं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




