ग्राफिक एरा में एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरुआत, रैगिंग न होने देने की ली शपथ

नया दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को सुरक्षित और सहज माहौल देने के लिए देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरुआत की गई। इस पहल का उद्देश्य कैंपस में आपसी सम्मान, दोस्ताना वातावरण, और छात्र-छात्राओं को सहज महसूस करवाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि ग्राफिक एरा रैगिंग के संबंध में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाता है। रैगिंग एक अपराध है। कैंपस के अंदर हो या बाहर रैगिंग का कोई भी मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह हर किसी की खास तौर पर सीनियर छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है कि वे नव दाखिल छात्र-छात्राओं को सुरक्षित और सहज महसूस कराएं। कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर डा.(कैप्टन) डी. सी. पांडे ने छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा के कैंपस में रैगिंग ना होने देने की शपथ दिलाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में रैगिंग को रोकने के लिए और इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डा. ए. एस. शुक्ला ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. एस. सी. डिमरी के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।