टोक्यो ओलंपिक में भारत का एक और पदक पक्का, रेसलर रवि कुमार ने फाइनल में किया प्रवेश, दीपक पूनिया हारे
टोक्यो ओलंपिक में रेसलर रवि कुमार दहिया ने भी इतिहास रच दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय पहलवान रवि कुमार कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर तोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे। अब उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। अब उनकी निगाहें गोल्ड पर हैं। वहीं, दीपक पुनिया सेमीफाइनल का मुकाबला हार गए। इससे पहले रविकुमार ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के पहलवान 14-4 से पराजित कर टेक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार पर जीतकर सेमीफाइल में प्रवेश किया था। वहीं, दूसरे पहलवान दीपक पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में चीन के पहलवान लिन से भिड़ते हुए 6-3 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं पहले अपने मैच में भारत की अंशु मलिक बेलारूस की इरीना कुराचकिना से अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं।
भारत के पहलवानों ने ओलंपिक में धमाल मचाना शुरू कर दिया था। पहले मैच में भारतीय पहलवान रवि कुमार और दीपक पूनिया ने अपने पहले मुकाबले आसानी से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी। भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के पहलवान एडुवार्डो को 13-2 से हराया। वहीं, दीपक पूनिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में 12-1 से नाईजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर को हराकर क्वार्टर फाइलन में प्रवेश किया था। पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में दीपक को पहले दौर में ही ये सफलता मिली थी।
इससे पहले हुए मुकाबले में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कोलंबिया के पहलवान एडुवार्डो को 13-2 से हराया। दहिया ने टोक्यो की रेसलिंग रिंग में अपना पहला दंगल टेक्निकल सुपरियरिटी के आधार पर जीता। उन्होंने ये मुकाबले पुरुषों के 57 केजी मेंस फ्री स्टाइल कुश्ती में जीते।
टोक्यो ओलिंपिक की रिंग में चौथी सीड प्राप्त रवि कुमार को अपना पहला मैच जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई। पहले राउंड में वो 3-2 से आगे रहे। इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने लगातार अंक बटोरे और कोलंबिया के ऑस्कर एडुवार्डो से 11 अंक आगे हो गए। इस तरह उन्होंने ये मुकाबला तकनीकी प्रबलता के आधार पर अपने नाम कर लिया। उधर, भारत की अंशु मलिक बेलारूस की इरीना कुराचकिना से अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।