ग्राफिक एरा की एक और छलांग, बीटेक की छात्रा शिवी अग्रवाल को 50.17 लाख का पैकेज, अन्य को भी मिली कामयाबी
इस सत्र में ग्राफिक एरा से बीटेक, बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीए, एमटेक, एमसीए, एमबीए समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों के 3900 से अधिक छात्र-छात्राओं को अब तक प्लेसमेंट के लिए ऑफर मिल चुके हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साईंस (क्लाउड कम्प्यूटिंग) की छात्रा शिवी अग्रवाल को माइक्रोसॉफ्ट ने कई दौर की जटिल परीक्षाओं और इंटरव्यूह के बाद प्लेसमेंट का ये ऑफर दिया है।
बिजनौर निवासी शिवी अग्रवाल के पिता श्री विकास अग्रवाल व्यापार करते हैं। शिवी का माइक्रोसॉफ्स से पहले अमेजॉन में इंटर्नशिप के लिए चयन हो चुका है। शिवी का कहना है कि ग्राफिक एरा का माहौल छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने और चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है और ये सब बहुत सरल और सहज तरीके से होता है।
इससे पहले, एडोबी ने वर्ष 2022 बैच की बीटेक की छात्रा वंशिका कुच्छल को 48.50 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर दिया। देहरादून निवासी श्री सुशील कुच्छल की पुत्री वंशिका को यह एक साल पहले ही मिल गया था। हाल ही में बीटेक के दो छात्र-छात्राओं कृतिका पांडेय और गौतम जोशी को अमेजॉन ने 44.14 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुना है। रामनगर (नैनीताल) की कृतिका पांडेय बीटेक कम्प्यूटर साईंस की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 2022 बैच की छात्रा हैं। अमेजॉन में चयनित गौतम जोशी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के बीटेक कम्प्यूटर साईंस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वह पिथौरागढ़ के जाजर देवल गांव निवासी हैं।
विश्व प्रसिद्ध कम्पनी अमेजॉन ने 25 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए बुला लिया है। इनमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून व भीमताल परिसर के छात्र छात्राएं शामिल हैं। इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर ये छात्र-छात्राएं 44.14 लाख रुपये के पैकेज के लिए एलिजेबिल हो जाएंगे। सैमसंग ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल के देहरादून व भीमताल कैम्पस के 15 छात्र-छात्राओं को 20 लाख रुपये के पैकेज ऑफर किए हैं। ये सभी इसी सत्र के बीटेक कम्प्यूटर साईंस के छात्र-छात्राएं हैं।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के बीटेक कम्प्यूटर साईंस 2022 बैच के छात्र पिथौरागढ़ निवासी आयुष कापड़ी को सॉफ्टेवयर कम्पनी ए.एम.डी. ने 26.87 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुन लिया है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कम्प्यूटर साईंस (मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) 2018-22 बैच के छात्र बाराबंकी (उ.प्र.) निवासी अतन भारद्वाज का दुनिया की प्रसिद्ध कम्पनी गूगल में 24 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हो गया। इनके साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून परिसर के बीटेक कम्प्यूटर साईंस के छात्र आदर्श तिवारी को सॉफ्टवेयर कम्पनी जसपे ने 21 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।
बीटेक कम्प्यूटर साईंस की छात्रा कुमारी मानसी को अमेरिकन एक्सप्रेस में 16.57 लाख रुपये के पैकेज पर चुन लिया गया है। पौड़ी जनपद की निवासी मानसी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून परिसर की 2019-23 बैच की छात्रा है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एमबीए के छात्र शिवम भंडारी को रॉयल कैरीबियन ग्रुप ने 17.50 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।
इन्हें मिलाकर इस सत्र में अब तक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी कैम्पस से 3900 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर मिल चुके हैं। दुनिया की मशहूर कम्पनियों गूगल, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, एसेंचियर, इंफोसिस, कैब जैमनाई, कॉग्निजेंट, टीसीएस, विप्रो, ई एंड वाई, एफ आई एस, जी ई हैल्थकेयर, गोदरेज, टाटा टेक्नोलॉजिज, एच सी एल, एचएसबीसी, आईबीएम, वॉलमार्ट, आईटीसी, जे एस डब्लू, जसपे, एल एंड टी, माइंड ट्री, बैंक ऑफ अमेरिका, ओला इलेक्ट्रिक, ओप्पो, वीवो, पीडब्लूसी, सेज फोर्स, सैमसंग, सेपियंट, सीमेंस, तेजस नेटवर्क्स, टेराडेटा, एक्कोलाइट, डिलॉयड, एल्ट्राटैक सीमेंट, यूनो मिंडा, श्योमी, विसन टेक्नोलॉजिज, जी स्केलर इस सत्र में ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट कर चुकी हैं।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि अपनी प्रयोगशालाओं को दुनिया की सबसे नई तकनीकों से जोड़ने और कारपोरेट जगत की आवश्यकताओं को देखते हुए शिक्षा देने की व्यवस्था करने के ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं की मांग बढ़ी है। हर साल प्लेसमेंट की संख्या और पैकेज बढ़ना इसी का प्रमाण है। ग्राफिक एरा के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल ने बताया कि वर्ष 2022 के बैच का प्लेसमेंट जारी है और प्रमुख कम्पनियों में वर्ष 2023 और 2024 के बैचों के बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए इंटर्नशिप शुरू कराई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।