सेवा के क्षेत्र में ग्राफिक एरा की एक और पहल, रेल हादसे से पीड़ित बच्चों को ग्राफिक एरा में निशुल्क शिक्षा
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय विश्वविद्यालय ग्राफिक एरा ने सेवा के क्षेत्र में एक और पहल की है। इसके तहत ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे से पीड़ित परिवारों के आंसू पोंछने के लिए ग्राफिक एरा आगे आया है। ऐसे परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने पीड़ित परिवारों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेण्ट, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बीकॉम, एग्रीकल्चर समेत सभी पाठ्यक्रमों के लिये यह व्यवस्था की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश बालासोर हादसे के पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। इस हादसे में बहुत से परिवारों के कमाने वाले सदस्यों की मृत्यु हो गई। ग्राफिक एरा अपने सामाजिक सरोकारों के चलते ऐसे परिवारों के बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित है। निशुल्क प्रोफेशनल एजुकेशन देकर इन बच्चों को सहारा दिया जा सकता है। उनका भविष्य संवारने के लिए ग्राफिक एरा अपनी ओर से हर संभव प्रयास करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसरों में से कहीं भी पीड़ित परिवारों के बच्चे अपनी अहर्ता के अनुसार किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। उन्हें सीधे प्रवेश दिया जाएगा और पूरा कोर्स उनके लिए निशुल्क होगा। ऐसे बच्चे या उनके परिवारजन प्रवेश के लिए कुलसचिव कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा इससे पहले पुलवामा के शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था कर चुका है। हाल ही में जोशीमठ आपदा के पीड़ित परिवारों के लिए भी ऐसी ही घोषणा की गई। इसके साथ ही ग्राफिक एरा अंतराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम पाने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करता आया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।