एसजीआरआर पीजी कॉलेज में वार्षिक खेल महोत्सव शुरू, पांच किमी दौड़ में ध्रुव कश्यप और दीपिका पाल प्रथम
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/12/sport-1.png)
5000 मीटर (5किमी) मीटर पुरुष वर्ग में ध्रुव कश्यप ने प्रथम, अमित सेमवाल ने द्वितीयऔर तुषार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में दीपिका पाल प्रथम, राधा द्वितीय व सरिता ने तृतीय रही। लंबी कूद में पुरूष वर्ग में तुषार पुंडीर प्रथम, प्रशांत राणा द्वितीय, अभय सिंह तृतीय, महिला वर्ग में दीपिका पाल प्रथम, गुल्फ़सा द्वितीय व तनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मुकुल ओजसि प्रथम, प्रशांत राणा द्वितीय व सागर तृतीय, महिला वर्ग में रश्मि भंडारी प्रथम, ज्योति रावत द्वितीय व प्रिया ने तृतीय, गोला फेंक पुरूष वर्ग में अमन सिंह ने प्रथम, मनोज सिंह तोमर ने द्वितीय, अंकित फेगवाल ने तृतीय, महिला वर्ग में पाखी राणा प्रथम, गार्गी बिष्ट द्वितीय व गुल्फ़सा ने तृतीय, भाला फेंक में पुरुष वर्ग में अमन सिंह प्रथम, मनोज सिंह तोमर द्वितीय व प्रशांत राणा ने तृतीय, महिला वर्ग में गार्गी बिष्ट ने प्रथम, वैदेही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
चक्का फेंक के पुरुष वर्ग में अमन सिंह प्रथम, अभय सिंह द्वितीय व मनोज सिंह तोमर तृतीय, महिला वर्ग में दीपिका प्रथम, वैदेही द्वितीय, मिशी सेठी ने तृतीय, 800 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में तथा महिला वर्ग में राधा यादव ने प्रथम, कमलजीत कौर ने द्वितीय व शिया रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गगन रावत एवं ललित पंवार ने मैच रेफरी व निर्णायक की भूमिका निभाई। कल 16 दिसंबर को क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीवाल, शतरंज, बेडमिंटन आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
आज के कार्यक्रम में डॉ मधु डी सिंह, डॉ आर पी सेमवाल, डॉ राकेश ढौंडियाल, डॉ संजय पडलिया, डॉ मनोज पुरोहित, डॉ विवेक कुमार, डॉ एपी सिंह, डॉ अनुराधा वर्मा, डॉ श्वेता सिंह, डॉ श्यामवीर सिंह, डॉ दीपाली सिंघल, डॉ अनिता मनोरी, श्री जेपी कुकरेती, श्री गोविंद बिष्ट, श्री दिग्विजय बिष्ट, श्री पी एन जोशी आदि अनेक शिक्षक व भूतपूर्व छात्र उपस्थित रहें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।