एसजीआरआर में वार्षिक खेल महोत्सवः दूसरे दिन आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं, कॉलेज की टीमें गठित
कला संकाय और विज्ञान संकाय के बीच हुए क्रिकेट मैच में कला संकाय ने बाजी मारी, जबकि फुटबॉल और कबड्डी में विज्ञान संकाय ने प्रतियोगिता जीती। शतरंज में पुरूष वर्ग में अभिषेक नेगी प्रथम, सागर गुरुंग द्वितीय और तनिश मैखुरी तृतीय रहे। महिला वर्ग में नावैशा चौधरी और सलोनी कटारिया के बीच शतरंज मैच रोमांचक रहा। इसमे मैच ड्रा रहने के कारण दोनो प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया।
ऊंची कूद पुरुष वर्ग में अमन चौहान प्रथम, तुषार पुंडीर द्वितीय व हरप्रीत सिंह ने तृतीय, महिला वर्ग में गार्गी बिष्ट ने पहला, दीपिका पाल ने दूसरा व कमलजीत कौर तीसरा स्थान प्राप्त किया।बैडमिंटन पुरुष वर्ग में शिवम प्रथम, विवेक तोमर द्वितीय व गौरव चमोली तृतीय, महिला वर्ग में प्रगति गैरोला प्रथम, शिवानी भंडारी द्वितीय व शुभांगी तृतीय रही।
लंबी कूद पुरुष वर्ग में तुषार पुंडीर प्रथम, प्रशांत राणा द्वितीय व अभय सिंह तृतीय, महिला वर्ग में दीपिका पाल प्रथम, गुल्फ़सा द्वितीय व तनीषा तृतीय, 400 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में प्रशांत राणा प्रथम, मुकुल ओजसि द्वितीय व प्रियांशु भट्ट तृतीय, महिला वर्ग में सुमिता प्रथम, प्रतिभा बेलवाल ने द्वितीय व प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में ध्रुव कश्यप ने पहला , भानु प्रताप पाल ने दूसरा व अमित सेमवाल तीसरा, महिला वर्ग में एक ही छात्रा राधा यादव ने दौड़ पूरी की और प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रशांत राणा ने प्रथम, मुकुल ओजसि ने द्वितीय व नरेंद्र ने तृतीय, महिला वर्ग में राधा यादव ने प्रथम, कमलजीत कौर ने द्वितीय, शिया रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में कला संकाय की टीम ने विज्ञान संकाय की टीम को पराजित किया। मैच रेफरी डी एस नेगी, गगन रावत और वैभव कुमार रहे।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर वी ए बौड़ाई ने कहा कि अब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, का समय नहीं है। अब पढ़ाई के साथ साथ खेल भी महत्वपूर्ण है। प्राचार्य, उप प्राचार्य और अन्य शिक्षकों नें विजेताओं को मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खेल सचिव डॉ हरीश चंद्रा ने कार्यक्रम में आये सभी सदस्यों, कर्मचारियों, छात्र संघ पदाधिकारियों, भूतपूर्व छात्रों एवं पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ एच वी पंत, डॉ संदीप नेगी, डॉ राकेश ढौडियाल, डॉ आनंद सिंह राणा, डॉ विजय रावत, डॉ राज बहादुर, डॉ अनुपम सन्नी, डॉ अरविंद नौटियाल, डॉ महेश कुमार, डॉ श्यामवीर सिंह, डॉ सुमंगल सिंह, डॉ मनोज पुरोहित उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।