Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 1, 2025

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अंकिता भंडारी हत्याकांड की गूंज, अंकिता के पोस्टर लेकर चले यात्री, पीएम पर किया तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यात्री विभिन्न मुद्दों को लेकर हाथों में तख्ती लेकर चल रहे हैं। आज मंगलवार का दिन अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में यात्री नजर आए। सबके हाथ में-बीजेपी से बेटी बचाओ और अंकिता के लिए न्याय करो (justice for ankita) की तख्तियां थी। इसे लेकर राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया में ट्विट भी किया। हालांकि, अंकिता हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी एक बार पहले भी ट्विट कर बीजेपी पर हमला कर चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राहुल गांधी ने ट्विट किया कि- प्रधानमंत्री का नारा – बेटी बचाओ, भाजपा के कर्म – बलात्कारी बचाओ, ये भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनकी विरासत होगी- सिर्फ़ भाषण, झूठे और खोखले भाषण। इनका शासन तो अपराधियों को समर्पित है। अब भारत चुप नहीं बैठेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विट किया था कि- आज बड़े उद्योगपतियों का अरबों का क़र्ज़ माफ़ किया जा रहा है। लेकिन, अगर एक किसान या छोटा व्यापारी, छोटा सा भी क़र्ज़ न लौटा पाए तो उसे ‘Defaulter’ बता कर जेल में डाल देते हैं। भारत जोड़ो यात्रा, हर अन्याय के खिलाफ़ है। राजा के ये ‘दो हिंदुस्तान’ भारत स्वीकार नहीं करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रविवार को रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर किया था हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में ईंधन और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केरल के त्रिशूर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला किया था। गांधी के नेतृत्व में रविवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल के त्रिशूर से होकर गुजरी और चेरुथुरुथी में संपन्न हुई थी। यात्रा में गांधी ने लगभग 11.5 किलोमीटर की दूरी तय की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राहुल गांधी ने जब त्रिशूर जिले के थिरूर से यात्रा से शुरू की। तब यात्रा में उनके साथ शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ गैस सिलेंडर के आकार के कटआउट और बैनर के साथ प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने भी देश में ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि जब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी। उस समय प्रधानमंत्री गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये होने की शिकायत करते थे, लेकिन आज गैस सिलेंडर एक हजार रुपये का होने पर वह एक शब्द भी नहीं बोलते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गौरतलब है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 150 दिनों में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। यात्रा 10 सितंबर की शाम केरल में दाखिल हुई और 19 दिनों में 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए एक अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Czy życie Okna plastikowe i bramy garażowe od producenta Jak zrobić pyszne ciasto z dostępnych składników: łatwy Zapomnij o zmęczeniu: jak zyskać energię na cały dzień