अंकिता भंडारी हत्याकांडः कांग्रेस का प्रदर्शन, सौ वार्डों में सरकार के पुतले दहन
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीवीआईपी के खुलासे के बाद उक्त वीवीआईपी की भूमिका, संलिप्तता और निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने को लेकर देहरादून महानगर कांग्रेस के आह्वान पर सौ वार्डों पर जोरदार प्रदर्शन किए गए। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के पुतलों का दहन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून महानगर के सभी सौ वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में अनेक स्थानों पर पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी भी शामिल हुए। रविवार की पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से ही शहर के अलग अलग हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के पुतले ले कर प्रदर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में संलिप्त वीवीआईपी के खुलासे के बाद आरोपी वीवीआईपी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री की गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में व वार्ड पार्षद जाहिद अंसारी के संयोजकत्व में मांजरा वार्ड के कार्यकर्ताओं ने मांजरा से शिमला चौक तक जोरदार नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला व प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में व श्रम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कौशल के संयोजकत्व में यमुना कॉलोनी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने यमुना कॉलोनी चौक में जबरदस्त प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीवीआईपी की गिरफ्तारी व सीबीआई जांच की मांग को लेकर पुतला दहन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मांजरा, श्रीदेव सुमन नगर व यमुना कालोनी चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश और देश में जहां जहां भाजपा सरकारें सत्तारूढ़ हैं वहां महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराध चरम पर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में घटित अंकिता भंडारी हत्याकांड ने न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में लोगों को हिला कर रख दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल भाजपा के दायित्वधारी व आरएसएस के स्वयंसेवी का पूरा परिवार संलिप्त था। साथ ही अंकिता ने स्वयं इस बात को अपने मित्र को व्हाट्सऐप चैट में बताया था कि उसको किसी सत्ताधारी वीवीआपी को एक्स्ट्रा सेवाएं देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके लिए उसने मना कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जो जांच एसआईटी ने की वो अधूरी थी, क्योंकि ना तो एसआईटी ने वीवीआईपी का पता लगाया, ना ही इस हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण सुबूत बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिए गए। आज तीन साल बाद जब भाजपा के ही पूर्व विधायक की पत्नी ने वीवीआईपी का राज खोला है, तो पूरी भाजपा उसको बचाने के लिए बेशर्मी से खड़ी हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने के लिए महानगर में आंदोलन को व्यापकता प्रदान करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड का असली गुनाहगार वीवीआईपी है, जिसे शुरू से सरकार, भाजपा व पुलिस सब बचाने में लगे हैं। अब जब सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है कि अंकिता का गुनाहगार भाजपा का वीवीआईपी उनका राष्ट्रीय महामंत्री है तो सरकार व भाजपा कितनी भी ताकत उसे बचाने के लिए लगा लें, कांग्रेस अंकिता के असली हत्यारे को सजा दिलवा कर रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस ने आज पूरे महानगर के सभी सौ वार्डों में प्रदेश व केंद्र सरकार के पुतले जलाए हैं और आने वाले समय में पार्टी कार्यकर्ता गली गली मोहल्ले मोहल्ले न्याय यात्रा निकालेगी। प्रदेश व केंद्र सरकार को कांग्रेस सीबीआई जांच कराने के लिए मजबूर कर देगी। श्रीदेव सुमन नगर वार्ड पार्षद संगीता गुप्ता के नेतृत्व में मित्रलोक कालोनी चौक पर, वार्ड बल्लूपुर पार्षद कोमल वोहरा के नेतृत्व में प्रदर्शन किए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनके अलावा पंडितवाड़ी पार्षद अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में, द्रोणपुरी चौक पर राजेश पुंडीर व संजय भारती के नेतृत्व में, रेसकोर्स चौक पर वार्ड पार्षद वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में, डीएल रोड चौक पर करण घाघट के नेतृत्व में, आईएसबीटी व मोहब्बेवाला में वार्ड पार्षद रमेश कुमार मंगू के नेतृत्व में, करनपुर चौक, सहारनपुर चौक, बंजारावाला, सहस्त्रधारा चौक, कांवली, बालावाला, नथुवावाला समेत सभी वार्डों में पुतले जलाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर वार्ड पार्षद जाहिद अंसारी, वार्ड पार्षद अर्जुन सोनकर, वार्ड पार्षद संगीता गुप्ता, कोमल वोहरा, सुशांत वोहरा, सागर लाम्बा, मुकीम अहमद, आयुष गुप्ता, मोनिका, निखिल कुमार, वीरेंद्र बिष्ट, गगन छाछर, आदर्श सूद, अनिल क्षेत्री पार्टी पदाधिकारी पूर्ण सिंह रावत, राजकुमार जायसवाल, पुनीत चौधरी, प्रमोद गुप्ता, अनुराग गुप्ता, रितेश क्षेत्री, नानक चंद, अनीस अंसारी, संजय भारती, अल्ताफ अहमद समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंकिता भंडारी हत्याकांड
बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर 2022 की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था। इस मामले में चर्चा ये भी रही कि किसी वीआईपी को खुश करने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में राजनैतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों के शामिल होने और ढ़ंग से जाँच नहीं होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार मिला। अंकिता की माँ के दावों से मामले को अधिक तूल मिला। पुलिस के आरोप में प्रभावशाली व्यक्तियों के शामिल होने के दावे को शामिल नहीं किया। आज तक वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं हुआ। इस मामले के प्रमुख अभियुक्त पुलकित आर्य (रिज़ॉर्ट के मालिक)[3], अंकित गुप्ता (रिज़ॉर्ट के सहायक प्रबंधक) और सौरभ भास्कर (रिज़ॉर्ट के प्रबन्धक) हत्या की बात कबूल कर ली। कोटद्वार कोर्ट में हुई सुनवाई में तीनों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब अचानक इस मामले में नया खुलासा हुआ है। ये खुलासा बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर ने इस नाम को उजागर किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में डाला गया। इसमें दावा किया गया कि वीआईपी बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी हैं। साथ ही राज्य में बीजेपी के एक पूर्व महामंत्री संगठन का नाम भी इस प्रकरण से जोड़ा गया है। ऐसे में नाम सामने आने के बाद इस हत्याकांड में सैकड़ों सवाल खड़े हो गए हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



