लंबित मांगों को लेकर उत्तराखंड में आंदोलन करेंगी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां

सीटू से संबद्ध आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की बैठक देहरादून में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय किया गया। यूनियन की प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पंत की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मी पंत ने गुजरात में हुई आईफा की बैठक की रिपोर्टिंग की। बताया कि बैठक में आंगनवाड़ी का रुका हुआ टीएचआर देने, श्रम संहिताएं रद्द करने, ग्रेजवेटी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सामाजिक सुरक्षा देने, मानदेय बढ़ाने पर चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बैठक में तय किया गया कि उक्त मांगों के साथ ही तीन मार्च 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से किए गए वायदे को पूरा करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। साथ ही यूनियन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, यूनियन प्रांतीय महामंत्री चित्रा, महामंत्री सुनीता रावत, रजनी, मनीषा राणा आदि उपस्थित थीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।