आनंद सिंह राणा लगातार तीसरी बार फार्मासिस्ट एसोसिएशन के उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष निर्वाचित

राजकीय आयुर्वेदिक चिकत्सालय में तैनात फार्मासिस्ट आनंद सिंह राणा लगातार तीसरी बार राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के चुनाव आज जिला मुख्यालय उत्तकाशी में संपन्न हुए। जिलेभर के आयुर्वेदिक अस्पतालों में तैनात 65 फार्मासिस्टों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर दुर्गेश नौटियाल को दस वोट से हराकर आंनद सिंह राणा लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष चुने गए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजवीर सिंह चैहान ने अपने प्रतिद्वंदि लोकेंद्र भट्ट को 19 वोट से हराया। मंत्री पद पर अमित सोनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी विनय नौटियाल को पांच वोट से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर विपिन मोहन भट्ट और आय-व्यय निरीक्षक पद पर तृप्ति पंवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे।