जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक अफसर और चार जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। तलाशी दल पर आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग की। मुठभेड़ में सेना के एक अफसर और चार अन्य जवान शहीद हो गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह तड़के सुरनकोट में डेरा की गली के पास एक गांव में अभियान शुरू किया गया। इस दौरान छिपे हुए आंतकियों ने तलाशी अभियान में जुटी टीम पर भारी फायरिंग की। इसके चलते एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी होने से उनकी मृत्यु हो गई।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।