मसूरी में महिला की गैंगरेप के बाद हत्या का एक आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार, पांच हजार रुपये था इनाम
वर्ष, 2017 में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के एक आरोपी को दून पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया। इस मामले में नौ लोग आरोपित किए गए थे। इनमें पांच को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी चार फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक चार आरोपी नन्दू पंडित, ढगा मण्डल, जयकरन भगत तथा सुरेन्द्र साहनी सभी निवासीजनपद सीतामणी बिहार घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे। इसी बीच एसओजी प्रभारी को सूचना मिली कि एक आरोपी नंदू पंडित पुत्र सोबरन पंडित निवासी डुमरीकला थाना मेजरगंज, जिला सीतामढी, बिहार वर्तमान में पंजाब में पटियाला क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। इस पर एक टीम पंजाब भेजी गई। उसे 10 जनवरी को सनोली (राजपुरा), पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।