उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में गरमी के बीच कल से पर्वतीय क्षेत्रों में शुरू होगा बारिश का सिलसिला
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है। आज और कल के लिए गरमी का रेड अलर्ट भी है। इसके तहत जंगलों में आग की घटनाओं में वृद्धि की संभावना जताई गई है।

इन दिनों उत्तराखंड में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिकहै। एक दो दिन में इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी की गई मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कल 12 अप्रैल को कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 13 और 14 अप्रैल को बारिश का सिलसिला तेज हो जाएगा। पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। इसके बाद बारिश का सिलसिला धीमा होगा और 15 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश गर्जन से साथ हो सकती है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है।
मौसम विभाग ने 13 और 14 अप्रैल को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 13 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ ही कहीं कहीं तीस से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 14 अप्रैल को भी ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। ऐसे में फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है।