अमेरिका का दावाः रूस यूक्रेन युद्ध में अब तक मारे गए 15 हजार रूसी सैनिक, 45 हजार घायल

सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने कहा कि कीव में मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं रहा। रायटर्स में छपी खबर के मुताबिक, बर्न्स ने कोलोराडो में एस्पेन सिक्योरिटी फोरम में कहा कि अमेरिकी इंटेलिजेंस के अनुमान के मुताबिक 15000 रूसी सैनिक मारे गए हैं और करीब 45000 घायल घायल हुए हैं। साथ ही यूक्रेन को भी नुकसान हुआ है। शायद उससे थोड़ा कम नुकसान हुआ है, लेकिन वहां भी मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि इस साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था. रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर हमले किए गए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने यूक्रेन से पलायन भी किया है। वहीं ताजा घटनाक्रम में यूक्रेन की सेना ने रूस के कब्जे वाले दक्षिण यूक्रेन में आपूर्ति मार्ग के लिए अहम एक पुल पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं, रूस की ओर से यूक्रेन के पूर्वोत्तर हिस्से में की गई गोलाबारी में 13 वर्षीय एक किशोर सहित कई आम नागरिक मारे गए हैं। रूस के कब्जे वाले दक्षिण यूक्रेन के खेरसॉन इलाके में मॉस्को समर्थित प्रशासन के प्रमुख किरिल स्ट्रेमोसोव ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने नीपर नदी पर बले पुल पर मिसाइलों से हमले किए, जिनमें से 11 मिसाइल पुल पर गिरी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने उनके हवाले से बताया है कि करीब 1.4 किलोमीटर लंबे पुल को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उसे यातायात के लिए बंद नहीं किया गया है। स्ट्रेमोसोव ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने अमेरिका की ओर से दिए गए एचआईएमएआरएस मल्टी रॉकेट लॉचंर से हमला किया, जिन्हें रूस की हवाई रक्षा प्रणाली ने निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा, पुल को वाहनों के लिए बंद नहीं किया गया है, लेकिन स्थिति गंभीर है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।