धमाके और गोलीबारी से थर्राया अमेरिका, न्यूयार्क के कई इलाकों में हमला, सभी स्कूल बंद
अमेरिका के ब्रुकलिन शहर के सबवे स्टेशन पर गोलीबारी से मंगलवार को सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि न्यूयार्क के कई इलाकों में भी गोलीबारी की गई।

लोगों की ओर से ट्वीट की गई तस्वीरों में यात्रियों के कपड़ों को खून से लथपथ दिखाया गया है, वे मेट्रो में पीठ के बल लेटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले के स्थान पर विस्फोटक भी पाया गया है। घटना सुबह के व्यस्ततम समय की है। यूयॉर्क पुलिस डिपोटमेंट ने ट्वीट करके लोगों से कहा है कि जांच के कारण ब्रुकलिन में 36th स्ट्रीट और 4th एवेन्यू क्षेत्र में जाने से बचें। एक ट्विटर यूजर ने सबवे का वीडियो ट्वीट किया है जहां गोलीबारी हुई। वीडियो में धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है, वहां कुछ जलता हुआ नजर आ रहा है।
प्रशासन की ओर से फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह आतंकी हमला था या नहीं। सोशल मीडिया पर आए कुछ फोटो में ब्रुकलिन सववे में मेट्रो कोच के फर्श पर खून देखा जा सकता है। कई ट्विटर यूजर्स ने आशंका जताई है कि यह आतंकी हमला हो सकता है। NY1 के अनुसार, संदिग्ध ने कंस्ट्रशन वर्कर की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और गैस मास्क लगा रखा था।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।