उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन, देखें अब किस दिन किस विषय की होगी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ हो रही है और ये परीक्षा 19 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा का पूर्व में कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें कुछ संशोधन किया गया है।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ हो रही है और ये परीक्षा 19 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा का पूर्व में कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें कुछ संशोधन किया गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। अब 19 अप्रैल को परीक्षा खत्म होगी। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इनमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। दसवीं में 1,29,784 व बारहवीं में 1,13,166 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है।यह हुआ बदलाव
9 अप्रैल को पहले अंग्रेजी व कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग-1 के लिए) कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम् प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग-II के लिए) का पेपर था। अब यह पेपर 19 अप्रैल को हो गया। अब बोर्ड परीक्षा 19 को खत्म होगी। 9 अप्रैल को पूरे देश में जवाहर नवोदय की परीक्षा है। इसलिए 9 अप्रैल की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।







