आसमान में दिख रहा अद्भुत नजारा, इस रंग में दिखाई दे रहा चांद, कर लें इसके दीदार
आपके शहर में यदि घने और काले बादल नहीं हैं तो घर से बाहर निकल जाइए और चांद का दीदार कीजिए। कुदरत का यह अनमोल नजारा देखने को बहुत कम ही मिलता है।

इस खगोलीय घटना को ये नाम प्राचीन अमेरिकी जनजातियों से मिला है, जहां स्ट्रॉबेरी की कटाई के मौसम की शुरुआत के समय फुल मून देखा जाता था। जून का फुल मून दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है।
यूरोप में इसे रोज मून के नाम से जाना जाता है, जो गुलाब की कटाई का प्रतीक है। वहीं, उत्तरी गोलार्ध में इसे हॉट मून के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह भूमध्य रेखा के उत्तर में गर्मी के मौसम की शुरुआत करता है और इस मून को वहां गर्मी की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। बता दें कि इस साल कई खगोलीय घटना देखने को मिल रही है। इससे पहले बीते दिनों सुपर मून, ब्लड मून, चंद्र ग्रहण और फिर रिंग ऑफ फायर यानी सूर्य ग्रहण दिखाई दे चुका है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
चलो देखते हैं