गजबः छात्रा को दे दिए 200 में से ज्यादा अंक, इस मॉडल राज्य का है मामला, मार्कशीट हुई वायरल

जिस राज्य को मॉडल राज्य कहकर देशभर में प्रचारित किया जाता रहा है। साथ ही उसी मॉडल को देशभर में लागू करने के लिए पार्टी के नेता दावा करते थे। आज उसी राज्य की प्राथमिक शिक्षा की स्थिति को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जी हां, ये मामला गुजरात का है। जहां हर बात पर गुजरात मॉडल की बात की जाती रही है। यहां परीक्षा कापी के मूल्यांकन से हुए गड़बड़झाले ने शिक्षा विभाग को निरुत्तर कर दिया है। गुजरात में एक स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा को मूल्यांकन में निर्धारित अंकों से ज्यादा नंबर दे दिए गए। बेटी जब मार्कशीट लेकर घर पहुंची तो परिवार के लोग दंग रह गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब मार्कशीट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। चौथी कक्षा की इस छात्रा को गणित की परीक्षा में 200 में 212 और गुजराती विषय 200 में 211 नंबर दे दिए गए। मामले के तूल पकड़ने के बाद स्कूल ने छात्रा की मार्कशीट में बदलाव किया गया और नई मार्कशीट जारी की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हैरान कर देने वाला यह मामला गुजरात के दाहोद जिले की झालोद तहसील के खरसाना गांव का है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा बच्ची को दो विषयों के अधिकतम से ज्यादा नंबर दे दिए गए। वंशीबेन मनीषभाई नाम की इस छात्रा के परिजनों ने स्कूल से संपर्क किया और फिर गलती की तरफ ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद स्कूल ने बच्ची के अंक पत्र में सुधार किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोबारा जारी की मार्कशीट में छात्र को गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 में से 190 नंबर दिए गए हैं। बच्ची को 1000 में कुल 934 नंबर हासिल हुए हैं। पहले 1000 के कुल योग में छात्रा को 956 अंक हासिल हुए थे। दाहोद गुजरात के पिछड़े जिलों में शामिल हैं। इस जिले में आदिवासी समुदाय की आबादी अधिक है। यह जिल मध्यप्रदेश से लगता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में स्कूल की इस गलती पर शिक्षा विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि सोशल मीडिया में रिजल्ट के वायरल होने के बाद प्रिसिंपल के संज्ञान में मामला लाया गया था। बच्ची को नए रिजल्ट जारी किया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह रिजल्ट अस्सिटेंट शिक्षक की ओर से बनाया गया था। उस शिक्षक ने पहली बार रिजल्ट बनाया था। इसमें शिक्षक ने कॉपी-पेस्ट में गलती होने की बात स्वीकार की है। आगे की जांच की जा रही है। उच्च स्तर पर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।