अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पिता व पूर्व बीजेपी नेता पर कुकर्म के प्रयास के आरोप, सोशल मीडिया में वायरल
पुलिस के मुताबिक, छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर निवासी युवक ने शिकायत में बताया कि उसने ओएलएक्स वेबसाइट पर देखा था कि स्वदेशी फार्मेसी के मालिक व पूर्व दायित्वधारी डा. विनोद आर्या को ड्राइवर की जरूरत है। युवक ने पूर्व भाजपा नेता डा. विनोद आर्या से संपर्क किया और 12 नवंबर को उन्होंने युवक को 10 हजार रुपये प्रतिमाह माह के वेतन पर ड्राइवर रख लिया। युवक ने बताया कि डा. विनोद आर्या ने उसे ज्वालापुर आर्यनगर में रहने के लिए कमरा भी दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि विनोद आर्या उसे अक्सर रात के समय अपने पास बुलाते और शरीर की मालिश, मसाज करने और पैर दबाने के लिए कहते। आरोप है कि कुछ दिन पहले ही रात में डा. विनोद आर्या ने उसे मालिश और मसाज करने के लिए बुलाया और उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। वह डरकर अपने घर छुटमलपुर चला गया। युवक ने बताया कि छुटमुलपुर में वह घर का सामान लेने बाजार गया था। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस युवक का आरोप है कि तीनों युवकों को विनोद आर्या ने भेजकर उसका एक्सीडेंट कराया है। दुर्घटना की शिकायत उसने छुटमुलपुर थाने में भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, रजिस्टर्ड डाक से युवक की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके बाद आधार पर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा ड्राइवर ने डा. विनोद आर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश चंद्र आर्य के न्यायालय में भी प्रार्थना पत्र दिया। मंगलवार को इस पर सुनवाई हुई और न्यायालय ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। साथ ही, आरोपों के संबंध में प्रारंभिक जांच के लिए एसएसपी हरिद्वार को भेजने के आदेश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण
बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता एवं पूर्व दर्जाधारी विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।