दो हजार रुपये के नोट बदलने में बैंकों पर मनमानी का आरोप, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने की डीएम से शिकायत
दो हजार रुपये के नोट बदलने में बैंकों पर मनमानी का आरोप लगाया गया है। देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन लिया। इसमें लोगों की परेशानियों को दूर करने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचन्द शर्मा ने कहा कि रिजर्व बैंक तथा सरकार के आदेश के अनुरूप 2000 रूपये के नोटों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें आम गरीब जनता, छोटे-बड़े व्यापारियो को 2000 रूपये के नोट बदलवाने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नोट बंदी के समय पुराने नोटों को बदलने में सबसे अधिक संघर्ष आम गरीब आदमी व व्यापारियों को करना पड़ा था, उसी तरह इस बार भी इस फरमान ने लोगों को एक बार फिर से बैंकों की लाईन में खड़ा कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद कई बैंक 2000 रूपये के नोटो को बदलने में आनाकानी कर रहे हैं। कई बैंक नोट बदलवाने के लिए लोगों से फॉर्म भरवा रहे है। आम जरूरत की चीजों पेट्रोल-डीजल पंप भी 2000 का नोट देने पर पेट्रोल नही भर रहे है। उनका तर्क है कि उनके पास छोटे नोट नही हैं। यही बात छोटे-छोटे दुकानदार भी कह रहे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आम जनता को यह नहीं पता कि कौन सा नोट नकली है और कौन सा असली है। इसकी जानकारी देने के लिए रिजर्व बैंक तथा बैंकों की ओर से विज्ञापन के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोट बंदी की भांति किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पूर्व सभी बैंकों में छोटे नोटो की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित की जानी चाहिए। ताकि आम आदमी को परेशानी का सामना न करना पडे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पहले नोटबंदी नवम्बर माह में की गई थी। तब शादी-विवाह आदि का सीजन होता है। इसके कारण तब आम आदमी को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा था। इस बार आरबीआई ने राहत दी है, लेकिन बैंक परेशान कर रहे हैं। लालचन्द शर्मा ने नोट बदलने की प्रक्रिया में आम आदमी को होने वाली समस्याओं के मद्देनजर सभी बैंकों को उचित दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान उनके साथ विपुल नौटियाल, दीप वोहरा, मानवेन्द्र बिष्ट, नागेश रतूड़ी, अर्जुन सोनकर, सौरभ पुण्डीर, अर्पित चावला, निखिल तोमर, आश रतूडी आदि भी थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।