Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 11, 2025

महंगाई का चौतरफा हमला, आज से टोल टैक्स हुआ महंगा, जानिए किन वस्तुओं के बढ़ाए गए दाम

पहली अप्रैल 2022 से देश में महंगाई ने चौतरफा हमला बोल दिया। रसोई गैस के कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। टोल टैक्स आज से बढ़ गया है। दवाओं के दाम में भी इजाफा कर दिया गया है।

पहली अप्रैल 2022 से देश में महंगाई ने चौतरफा हमला बोल दिया। रसोई गैस के कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 250 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। वहीं, पिछले माह भी रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। देहरादून में 14.2 किग्रा का सिलेंडर 969 रुपये में मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, सीएनजी भी पिछले 6 महीनों में 30 फीसद से ज्यादा महंगी हो गई है। ऐसे में खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़े हैं। अब 1 अप्रैल से टोल प्लाजा पर आना-जाना पहले से महंगा हो गया है। टोल प्लाजा के रेट्स 10 रुपये से लेकर 65 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं।
आज से नया वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है यानि बजट के नए नियम लागू हो रहे हैं जिसकी वजह से कुछ घरेलू सामान और दवाईयां महंगी होने जा रही हैं। आज यानि 1 अप्रैल से मोबाइल, टीवी, एसी, फ्रीज महंगे हो रहे हैं। वहीं LED बल्‍ब और चांदी के भी बढ़े हुए दाम लागू हो रहे हैं।यहीं नहीं आज से 376 बीमारियों की जरूरी दवाइयां भी करीब 1 फीसदी तक महंगी हो रही है।
देश में आज से कई चीजों के दाम बढ़े
आज से आम जनता पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है। पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों से जूझ रहे लोगों को आज से मोबाइल, टीवी, एसी और फ्रीज खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकनी पड़ेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष के बजट में टैक्स दरों में बदलाव का एलान किया है, जो आज से लागू हो रही हैं। सरकार ने एक अप्रैल से एल्‍युमीनियम के अयस्‍क पर 30 फीसदी आयात शुल्‍क लगा दिया है इसकी वजह से टीवी, एसी और फ्रिज महंगे हो जाएंगे। कंप्रेसर में इस्‍तेमाल होने वाले पार्ट्स पर भी आयात शुल्‍क बढ़ा दिया है, जिससे रेफ्रिजरेटर के दाम आज से बढ़ जाएंगे। साथ ही LED बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर सीमा शुल्क बढ़ने से LED बल्ब भी आज से महंगे हो जाएंगे।
टोल टैक्स भी महंगा
मोबाइल फोन बनाने में इस्‍तेमाल होने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर भी सीमा शुल्‍क लगा दिया है। इसका असर फोन की कीमतों पर पड़ेगा। इसके अलावा आज से कुंडली-मानेसर-पलवल के बीच सफर करना महंगा हो जाएगा। क्योंकि टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। साथ ही आज से दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे पर मुफ्त का सफर भी आज से थम गया है। इतना ही नहीं आज से 376 बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली जरूरी दवाइयां भी 11 फीसदी महंगी हो गईं हैं।
दवाईयों के दाम भी बढ़े
महंगाई के बोझ तले दबी जनता को एक और झटका लगने वाला है. एमपी में एक अप्रैल से सामान्य सर्दी, बुखार, बीपी, शुगर, टीबी और माइग्रेन समेत 376 बीमारियों की दवाएं महंगी होने जा रही हैं। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष के बजट में टैक्स दरों में बदलाव का एलान किया है, जो अब एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। वहीं आज से जिन कर्मचारियों ने PF अकाउंट में 2.5 लाख रुपए से ज्यादा जमा किया है, उन्हें ब्याज पर इनकम टैक्स देना होगा। टैक्स कैलकुलेशन के लिए अमाउंट को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। एक में छूट वाला योगदान, तो दूसरे में 2.5 लाख रुपए से ज्यादा का योगदान रहेगा, जो टैक्सेबल होगा।
तंबाकू-सिगरेट के शौकीनों पर बढ़ेगा महंगाई का बोझ
सरकार ने तंबाकू, पान मसाला और सिगरेट के शौकीनों को भी तगड़ा झटका दिया है। बजट 2022 में किए गए प्रावधानों की वजह से 1 अप्रैल से इन उत्‍पादों की कीमतों में इजाफा हो गया है। दरअसल, तंबाकू और पान मसाला जैसी चीजों पर सरकार ने उत्‍पाद शुल्‍क बढ़ा दिया है। इसका असर कंपनियों की उत्‍पादन लागत पर दिखेगा। इसकी भरपाई करने के लिए कंपनियां अपने उत्‍पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसका सीधा असर तंबाकू या पान मसाला का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहकों पर होगा। हालांकि, सरकार ने बजट में सिगरेट पर सेस या जीएसटी की दर बढ़ाने से इनकार कर दिया था।
पेट्रोल के दाम स्थिर, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े
दस दिन के भीतर नौ बार पेट्रोल और के दाम बढ़ाने के बाद एक अप्रैल को इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया। इससे उपभोक्ताओं को हल्की राहत जरूर मिली, लेकिन रही सही कसर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर पूरी कर दी गई। सरकारी तेल कंपनियों ने उपभोक्‍ताओं को महंगाई का जोरदार झटका देते हुए एक अप्रैल से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम एक झटके में 250 रुपये बढ़ा दिए हैं।
तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की है, जबकि रसोई गैस सिलेंडर का इस्‍तेमाल करने वाले करोड़ों उपभोक्‍ताओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा। कंपनियों ने 10 दिन पहले ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, तब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम सस्‍ते हुए थे। हालांकि, अब इसकी कीमतों में अचानक जोरदार इजाफा कर दिया गया है। इसका असर अब होटलों में खाने के दामों में भी पड़ेगा।
दिल्‍ली-मुंबई में इतना पहुंचा रेट
नए वित्‍तवर्ष की शुरुआत में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ जाने से दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 2,253 रुपये का हो गया है। 1 मार्च, 2022 को यहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,012 रुपये में भरता था, जो 22 मार्च को दाम घटने के बाद 2,003 रुपये पर आ गया था। मुंबई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 1,955 रुपये की जगह 2,205 रुपये हो गया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब इस सिलेंडर की कीमत 2296 रुपये हो गई है। वहीं, पांच किलो का छोटू सिलेंडर भी 635 रुपये का हो गया है। देश के अन्‍य महानगरों में भी कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है। कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 2,351 रुपये में भरेगा जो अभी तक 2,087 रुपये में भरता था। इसी तरह, चेन्‍नई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 2,138 रुपये के बजाय 2,406 रुपये पहुंच गया है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page