ग्राफिक एरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 15 अप्रैल को, हास्य, वीर रस के साथ ही सजेगी गीत और गजल की महफिल
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 15 अप्रैल की शाम हास्य और वीर रस के साथ ही गीत व गजलों की महफिल सजेगी।
ग्राफिक एरा के कवि सम्मेलन में इस बार भी देश के एक प्रमुख कवि को साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ग्राफिक एरा काव्य गौरव सम्मान के साथ एक लाख रूपये की सम्मान राशि भेंट की जाएगी। कवि सम्मेलन में वीर रस के प्रसिद्ध कवि डॉ हरिओम पंवार के साथ ही गीत और गजलों के लिए मशहूर कवि दिनेश रघुवंशी, डॉ नवाज देवबंदी, हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि तेज नारायण शर्मा व दीपक सैनी काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात हास्य व्यंग्य कवि डॉ प्रवीण शुक्ल करेंगे। कवि सम्मेलन शाम साढ़े छह बजे
विश्वविद्यालय के मैदान में शुरू होगा।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला के जन्मदिन पर होने वाले इस आयोजन से पहले ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों के टॉपर और विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की अचीवर्स मीट होगी। इसके अगले दिन 16 अप्रैल को एलुमिनाई मीट का आयोजन किया जाएगा। एलुमिनाई मीट में दुनिया भर में कुशल प्रोफेशनल के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल होंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।