उत्तराखंडः इस सप्ताह तक सभी हेल्थ वर्कर्स को लग जाएंगे कोरोना के टीके, इसके बाद आएगा फ्रंटलाइन वर्कर्स का नंबर
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में राज्य संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेल्थ वर्कर को लगाए जाने वाले टीकों का लक्ष्य इस सप्ताह तक पूरा कर लिया जाए। अगले सप्ताह से फ्रंटलाईन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया जाना है। साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि जागरूकता अभियानों के माध्यम से वैक्सीनेशन के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए माईक्रो प्लानिंग की जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कुम्भ-2021 हेतु एसओपी (स्टैण्डर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर) जारी हो गयी है। इसके अनुसार कुम्भ में लगे प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी का वैक्सीनेशन किया जाना है। इसके लिए अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हरिद्वार जनपद को विशेष व्यवस्थाएं करनी होंगी। वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक करने हेतु बीडीओ एवं एबीडीओ को लगाया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि फ्रंटलाईन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लिए उन्हीं के परिसरों पर व्यवस्थाएं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि सम्भव हो तो कलेक्ट्रेट परिसर, सीडीओ ऑफिस, तहसील, ब्लॉक, पुलिस लाईन और एसडीएम ऑफिस में ही वैक्सीनेशन की व्यवस्थाएं की जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण को किए हुए 02 सप्ताह से उपर हो गए हैं, और टीकाकरण के बाद कोई प्रतिकूल बड़ी घटना सामने नहीं आयी है। जिससे यह साबित होता है कि वैक्सीन सुरक्षित है।
इसका प्रचार प्रसार कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए न्यूज पेपर, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार अभियान चलाया जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डॉ. पंकज पाण्डेय एवं हरिचन्द्र सेमवाल, अपर सचिव युगल किशोर पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।