गढ़वाल विवि की सभी परीक्षाएं स्थगित, बैंकों में सिर्फ आवश्यक सेवाएं दोपहर दो बजे तक
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच उत्तराखंड में गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 24 अप्रैल के बाद की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय किया है। वहीं, अशासकीय महाविद्यालयों ने कल 23 अप्रैल और 24 अप्रैल की परीक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला किया है। उधर, राज्य के सभी सरकारी कार्यालय आज से तीन दिन तक बंद कर दिए गए हैं। यहां तीन सैनिटाइजिंग किया जाएगा। वहीं, बैंकों के कार्य समय पर भी बदलाव किया गया है। अब ग्राहकों के लिए बैंक दोपहर दो बजे तक ही खुले रहेंगे।
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुल सचिव अजय कुमार खंडूडी ने अपने आदेश में बताया कि छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर समस्त संकायाध्यक्षों / अभिष्ठाता छात्र कल्याण/नियंता /मुख्य छात्रावास अधीक्षक के साथ कुलपति अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लिए निर्णय के अनुसार दिनाक 24 अप्रैल तक की पूर्व निर्धारित परीक्षा सम्पन्न होने के बाद आगामी परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। परीक्षा पुनः प्रारम्भ करने की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 15 दिन पहले घोषित की जायेगी। छात्रावासों में निवास कर रहे छात्र/छात्राओं/शोधार्थियों
को मुख्य छात्रावास अधीक्षक की ओर से उचित निर्देश दिये जायेगे। छात्र छात्राओं की आनलाइन पढ़ाई होगी। कर्मचारी व अधिकारी अवकाश की अवधि में पूर्ण अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उधर, अशासकीय महाविद्यालयों की ओर से विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर कहा गया है कि 24 और 24 अप्रैल की भी वे परीक्षा नहीं करा रहे हैं। इसलिए फिलहाल सारी परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।
बैंकों के लिए ये किए गए निर्णय
राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी उत्तराखंड की ओर से तय किया गया कि सभी शाखाओं में जनता के लिए बैंकिंग व्यावसाय सुबह 10.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक होगा। शाम चार बजे बैंक बंद हो जाएंगे। यही नहीं महामारी फैलने के खतरे को कम करने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए घर से कार्य किया जाएगा। कार्यालयों में उपस्थिति 50 से कम रहेगी। इस दौरान आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी।
आवश्यक सेवाओं में नकद जमा और निकासी, चेक की समाशोधन, प्रेषण, सरकारी लेन-देन आदि का कार्य होगा। शाखाएं अन्य रूप में भी अन्य सेवाएं प्रदान कर सकती हैं, जिन्हें अति आवश्यक माना जायेगा । ये आदेश 23 अप्रैल से 15 मई 2021 तक या आगे की सूचना तक, यदि कोई हो, तक प्रभावी होंगे।
गौरतलब है कि इस संबंध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने 19 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री से कोरोना के भारी संक्रमण को देखते हुए बैंकों के कार्यसमय को कम करने का पहले ही निवेदन किया था । उन्होंने SLBC के माध्यम से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने पर उन्होंने सभी संबंधित निर्णय लेने वाले अधिकारियों और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
अब गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों की गतिविधियां भी बंद
अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया कि अग्रिम आदेशों तक सरकारी के साथ ही गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, जूनियर, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कालेज, पालिटेक्निक,आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। राजकीय एवं निजी महाविद्यालय भी बंद रखे जाएंगे। साथ ही पढ़ाई आनलाइन होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की सीमा में प्रवेश करने वालों को होम आइसोलेशन के लिए स्मार्ट सिटी के पोर्टल में पंजीकरण अनिवाय्र होगा। आवश्यक सेवाओं में होम डिलीवरी, प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र छात्राओं को आवागमन की छूट होगी। उन्हें एडमिट कार्ड व आइडी प्रुप दिखाना होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।