देहरादून के समस्त शिक्षण संस्थान आज बंद, ये हैं दो कारण
देहरादून में समस्त शिक्षण संस्थान आज बंद हैं। इसके पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं। इस संबंध में देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी किया। इसमें सभी शिक्षण संस्थानों को कढ़ाई से आज बंद करने के आदेश दिए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)मुख्य शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, आज महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सारे राइंका, राउमावि, राप्रावि, रा जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर एवं माध्यमिक), निजी विदयालय, आंगनवाडी केंद्र, मदरसों के लिए पूर्व से ही बंद रखने के आदेश हैं। साथ ही जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश हैं कि भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत भी दिनांक 26 सितंबर को समस्त शिक्षण संस्थान, शासकीय, आशस्कीय निजी विदयालय पूर्णतः बंद रहेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना जरूरी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




