अक्षय कुमार की बच्चन पांडे की शानदार शुरुआत, पहले दिन ही दस करोड़ से अधिक की कमाई
अक्षय कुमार की नई फिल्म बच्चन पांडे होली के दिन रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन लगभग 40 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है।

अक्षय कुमार, कृति सेनॉन और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर ‘बच्चन पांडे’ एक मसाला फिल्म है। अक्षय कुमार बड़े त्योहारों पर अपनी मसाला फिल्म लाते हैं और जमकर कमाई करते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार का अंदाज भी जबरदस्त नजर आ रहा है। एक पत्थर की आंख वाले उनके अभिनय को बखूबी सराहा जा रहा है। दर्शकों का कहना है कि ‘बच्चन पांडे’ को पूरे परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त कमाई कर रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।